Fashion

Sharad Pawar Mimicry of Ajit Pawar removed glasses in Baramati


महाराष्ट्र का ये विधानसभा चुनाव शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार के लिए अहम होने जा रहा है. लोकसभा चुनाव में जहां शरद पवार की पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है, विधानसभा में भी उसे दोहराने का दावा किया जा रहा है. 

शरद पवार चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. मंगलवार (29 अक्टूबर) को वो अपने पोते युगेंद्र पवार के लिए प्रचार कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने अजित पवार की मिमिक्री की. वहां मौजूद लोग शरद पवार ये अंदाज देखकर हंसने लगे. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

शरद पवार ने आखों से चश्मा उतारा और रुमाल से पोछा. उनके ऐसा करते ही जनसभा में मौजूद समर्थकों ने तालियां बजाई. ये देखकर एनसीपी के संस्थापक भी हंसने लगे. 

दरअसल, 28 अक्तूबर को अजित पवार इमोशनल हो गए थे. बारामती सीट से वो भी मैदान में हैं. उन्होंने शरद पवार पर चुनावी समर को पारिवारिक लड़ाई में तब्दील करने का आरोप लगाया और कहा कि पारिवारिक संबंधों को जोड़े रखने में पीढ़ियां लग जाती हैं, लेकिन उन्हें तोड़ने में बस एक पल लगता है. 

अजित पवार इस सीट से सात बार के विधायक हैं. अजित पवार ने दावा किया कि उनकी मां (और युगेंद्र की दादी) के विरोध के बावजूद शरद पवार गुट ने युगेंद्र को बारामती से टिकट दिया.

उपमुख्यमंत्री ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद बारामती में एक रैली को संबोधित करते हुए इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनावों में बारामती की मौजूदा सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के खिलाफ अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को मैदान में उतारने की गलती स्वीकार कर ली है.

उन्होंने कहा, “अब बताइए गलती किसकी हुई? मुझे पहले फॉर्म (नामांकन पत्र) भरना था. मेरी मां ने कहा था कि दादा के खिलाफ फॉर्म मत भरना. जो कुछ हो रहा है, वह उचित नहीं है. परिवार के बुजुर्गों को (शरद पवार को) इस बारे में सलाह देनी चाहिए थी.” 

मुंबई के आसमान में 1 महीने तक नहीं उड़ेंगे ड्रोन-हॉट एयर बैलून, पुलिस ने इस वजह से किया बैन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *