Sharad Pawar Grand Nephew Rohit Pawar PETA Action for Hanging Crab Maharashtra Lok Sabha Election
PETA Demands Action on MLA Rohit Pawar: महाराष्ट्र में एनिमल राइट्स ऑर्गनाइजेशन ‘पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल’ (PETA) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केकड़ा लटकाए जाने के मामले को गंभीरता से लिया है. पेटा ने एनसीपी (SP) के प्रमुख शरद पवार के खास रोहित पवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पेटा ने हाल ही में विधायक रोहित पवार की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक केकड़ा लटकाए जाने को लेकर निर्वाचन अधिकारियों और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार को चिट्ठी लिखी है और एक्शन लेने की मांग की है.
पेटा ने कहा कि रोहत पवार का यह काम पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, महाराष्ट्र आदर्श आचार संहिता के साथ ही निर्वाचन आयोग के निर्देशों का भी उल्लंघन है. शरद पवार और जिला निर्वाचन अधिकारी मीनल कालस्कर को लिखे पत्र में ‘पेटा इंडिया’ के शौर्य अग्रवाल ने कहा, ”वीडियो से स्पष्ट है कि (रोहित) पवार की ओर से केकड़े का इस्तेमाल पूर्व नियोजित था.”
PETA ने रोहित पवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग
पेटा ने कहा कि मीडिया स्टंट के लिए जीव को अनावश्यक पीड़ा पहुंचाई गई. ‘पेटा इंडिया’ के शौर्य अग्रवाल ने अग्रवाल ने कहा कि शोध से पता चलता है कि केकड़े काफी होशियार होते हैं जो पीड़ा को महसूस कर सकते हैं और वे अपने परिवेश का भी पता लगाते हैं और एक-दूसरे के साथ संवाद करते हैं. पेटा ने एक बयान में कहा कि संगठन ने निर्वाचन आयोग के सामने इस बात पर प्रकाश डाला था कि चुनाव प्रचार और रैलियों के लिए जानवरों को पीड़ा पहुंचाई जाती है, जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक प्रचार के लिए जानवरों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया था.
रोहित पवार को भी पेटा ने लिखा पत्र
इसमें कहा गया कि साल 2013 में जारी अधिसूचना में महाराष्ट्र के राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रचार के दौरान गधों, बैलों, हाथियों और गायों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया था और अधिकारियों को उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. ‘पेटा इंडिया’ ने रोहित पवार को भी पत्र लिखा और उनसे केकड़ा सौंपने का अनुरोध किया ताकि उसकी देखभाल की जा सके.