Sharad Pawar Faction Urges Election Commission To Take Penal Action Against Ajit Camp For Allegedly Filing Fake Affidavits – शरद पवार गुट का निर्वाचन आयोग से अजित खेमे के खिलाफ दंडनीय कार्रवाई का अनुरोध
खास बातें
- अजित पवार खेमे पर फर्जी हलफनामा दाखिल करने का आरोप
- शरद पवार गुट का निर्वाचन आयोग से दंडनीय कार्रवाई का अनुरोध
- सिंघवी की अजित खेमे की याचिका खारिज कर जुर्माना लगाने की मांग
नई दिल्ली :
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के शरद पवार गुट (Sharad Pawar Faction) ने सोमवार को निर्वाचन आयोग (Election Commission) से अजित पवार खेमे (Ajit Pawar Group) के खिलाफ दंडनीय कार्रवाई करने का अनुरोध करते हुए आरोप लगाया कि इसने आयोग के समक्ष फर्जी हलफनामा दाखिल किया है. इस साल जुलाई में महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के लिए अपने चाचा शरद पवार के खिलाफ बगावत करने वाले अजित पवार ने इसके दो दिन पहले 30 जून को निर्वाचन आयोग का रुख कर पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न पर अपना दावा पेश किया था. उन्होंने बाद में 40 विधायकों के समर्थन के साथ खुद को पार्टी का अध्यक्ष घोषित किया था.