Sharad Pawar Faction MLA Jitendra Awhad Reacted To Praful Patel Statement On Shiv Sena And NCP
Jitendra Awhad Statement: शरद पवार गुट के एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने प्रफुल्ल पटेल के एक बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. प्रफुल्ल पटेल ने कहा था कि शिवसेना और एनसीपी का मामला अलग है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जितेंद्र आव्हाड ने पटेल की तीखी आलोचना की. एबीपी माझा के अनुसार, आव्हाड ने कहा कि ‘शिवसेना और एनसीपी के बीच फूट के पीछे लेखक, पटकथा और निर्देशक एक ही हैं, सिर्फ अभिनेता बदल गए हैं.’
नागालैंड के विधायक पर भी दिया बयान
एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने कहा, ‘नागालैंड विधायक ने कहा, हमने 30 जून का समर्थन किया है तो फिर उन्होंने अगले दिन शपथ पत्र क्यों नहीं जमा किया? उन्होंने 21 अगस्त 2023 को हलफनामा दाखिल किया है. हमारे पास इसके सबूत हैं. हमने उन्हें एक पत्र दिया था जिसमें उनसे नागालैंड में रियो की सरकार का समर्थन करने के लिए कहा गया था। उनसे कभी नहीं कहा गया कि बीजेपी या एनडीए के साथ जाओ.’
एनसीपी में बगावत के बाद कैसी है तस्वीर?
बता दें, एनसीपी में बगावत के बाद ये पार्टी दो गुटों में बंट गई है. एक खेमा शरद पवार का है तो दूसरा गुट अजित पवार का है. अजित पवार इस वक्त बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना पार्टी के साथ मिले हुए हैं. अजित पवार को एनसीपी के कई विधायकों का समर्थन प्राप्त है और वो महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम हैं. एनसीपी में बागवत के बाद अजित पवार गुट ने पार्टी के अध्यक्ष पद और पार्टी सिंबल पर भी दावा किया है जिसकी सुनवाई चुनाव आयोग (ECI) को करनी है. सुनवाई से पहले अजित पवार ने एक बयान भी दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि, चुनाव आयोग का फैसला जो भी आएगा वो उसे स्वीकार करेंगे.