Sharad Pawar answer on question to alliance with BJP after Lok Sabha Election Results
शरद पवार ने साफ किया कि अगर लोकसभा चुनाव में बीजेपी को गठबंधन नहीं मिला तो वो उसके साथ गठबंधन नहीं करेंगे. उन्होंने साफ किया कि बीजेपी की नीतियां ठीक नहीं है. ऐसे में गठबंधन का सवाल ही नहीं है. पत्रकार प्रशांत कदम को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने ये बात कही. शरद पवार ने कहा कि व्यक्तिगत संबंध और राजनीतिक फैसलों में अंतर होता है.
गौरतलब है कि शरद पवार ये दावा करते रहे हैं कि देश में अब लोग बदलाव चाहते हैं. इससे पहले कई मौकों पर उन्होंने कहा कि देश में अब ‘मोदी की लहर’ नहीं है. शरद पवार ने केंद्र की बीजेपी की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है.