Shamli Police arrest Criminals demanding ransom from Businessman Daughter marriage ann
Shamli News Today: बीते दिनों उत्तर प्रदेश के शामली जिले में आबिद नाम के एक व्यापारी से शातिर बदमाशों ने 50 लाख रुपये और फॉर्च्यूनर कार मांग था, उनकी डिमांड पूरी ना करने पर जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद पीड़ित व्यापारी ने कांधला पुलिस थाने शिकायत दर्ज कराई थी.
इस मामले की गहन जांच के बाद कांधला पुलिस ने व्यापारी आबिद को धमकी देने और फिरौती मांगने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार और घटना में इस्तेमाल कार भी बरामद की है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों को जेल भेज दिया.
क्या है मामला?
बता दें, शामली जनपद के कांधला थाना कस्बा निवासी आबिदा सैफी की छोटी नहर पर हार्डवेयर की दुकान है. व्यापारी से लगभग 10 दिन पहले फोन पर बदमाशों ने 50 लाख रुपये और फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांगी थी. बदमाशों ने पैसे और गाड़ी न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. इस घटना के बाद पीड़ित व्यापारी और उसका परिवार दहशत में आ गया.
पीड़ित व्यापारी ने थाने पर तहरीर देकर बदमाशों से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. पुलिस मामला दर्ज कर लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी. शामली एसपी रामसेवक गौतम के निर्देश पर एसओजी, सर्विलास टीम और कांधला थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार सिंह की टीम ने जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोचा
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए कांधला निवासी युसूफ, जहूर और मेरठ के लिसाड़ी गेट निवासी बदमाश जुबेद को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके साथी जहूर की दो बेटियों की शादी अगले 19 जनवरी को होनी है और ऐसे में उसे पैसों की जरूरत थी.
इसी कारण बदमाशों ने व्यापारी से पानीपत निवासी बदमाश सुरेंद्र और कल के नाम से फिरौती की मांग की थी. पकड़े गए बदमाशों का एक साथी सिकंदर निवासी लोनी फरार हो गया, जिसकी पुलिस टीम तलाश कर रही है. पुलिस ने फिलहाल तीनों बदमाशों को जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ छोड़कर अखिलेश यादव ने हरिद्वार में क्यों किया गंगा स्नान? सपा सांसद ने बताई वजह