Shamli arrest warrant issued against chaudhary Mahendra Tikait after 13 years of his death
Shamli News: भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक और दिवंगत किसान नेता स्व. चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ है. किसान नेता महेंद्र टिकैत की 15 मई 2011 में क़रीब 13 साल पहले ही निधन हो चुका हैं. जिसके बाद अब कोर्ट से उनकी गिरफ्तार का वारंट जारी है. जिसमें पुलिस को आदेश दिए गए हैं कि उनका तलाश कर कोर्ट में पेश किया जाए.
चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की गिरफ्तारी को लेकर कोर्ट से जारी हुए वारंट की कॉपी अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कोर्ट ने किसान नेता के निधन के 13 साल बाद उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है. ये वारंट कैराना जिला कोर्ट की ओर से जारी किया गया है. जिसमें भोराकला पुलिस को चौधरी महेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए गए हैं.
किसानों के बड़े नेता थे चौधरी महेंद्र टिकैत
चौधरी महेंद्र सिंह किसानों के बड़े नेता थे और मुजफ्फरनगर जिले सिसौली गांव के रहने वाले थे. उन्होंने किसानों को लेकर बहुत सारे काम किए थे. इसके साथ ही भारतीय किसान यूनियन की स्थापना भी की थी. अपने जीवन काल में उन्होंने किसानों के हक की कई लड़ाइयां लड़ीं और कई बार दिल्ली तक धरना प्रदर्शन किए.
महेंद्र टिकैत के खिलाफ जो वारंट जारी हुआ है वो मुक़दमा साल 2007 में शामली के कांधला पुलिस थाने में दर्ज किया गया था. उन्होंने किसानों के हक की लड़ाई के लिए कांधला क्षेत्र के खंदरावली में धरना प्रदर्शन किया था. जाम लगाने कि इस मामले में महेंद्र टिकैत के अलावा इस मामले में पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह के बेटे मनीष चौहान भी नामजद किए गए थे.
दरअसल बचाव पक्ष की ओर से कोर्ट में चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत का मृत्यु प्रमाण पत्र अभी तक बचाव पक्ष की ओर से अदालत में पेश नहीं जा सका, जिसकी वजह से कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया. बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत और प्रवक्ता राकेश टिकैत उनके बेटे हैं.