Shambhuraj Desai Said We Have Support Of More Than 200 MLAs No Question Of Resignation Of CM Eknath Shinde | Maharashtra Politics: शंभुराज देसाई बोले
Shambhuraj Desai on Eknath Shinde: महाराष्ट्र की राजनीति में हर दिन नए मोड़ देखने को मिल रहे हैं. कुछ दिन पहले एनसीपी नेता अजित पवार ने अपने समर्थक विधायकों के साथ शिंदे-फडणवीस सरकार में मंत्री पद की शपथ ली. चर्चा है कि बीजेपी के साथ रहने वाला शिंदे गुट एनसीपी के आने से नाराज हैं. इसमें शिंदे गुट के नेता और मंत्री शामिल हैं. इसे लेकर शंभुराज देसाई ने बड़ा बयान दिया है. देसाई ने कहा, सीएम एकनाथ शिंदे को इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं उठता. हमारे पास 200 से ज्यादा विधायकों का समर्थन है. महाराष्ट्र के मंत्री शंभुराज देसाई का कहना है कि कोई भी नेता नाखुश नहीं है और सभी को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व पर भरोसा है.
क्या बोले शंभुराज देसाई?
2019 में राज्य की जनता ने बीजेपी को वोट दिया. शिवसेना गठबंधन को बहुमत दिया. लेकिन, राज्य में कुछ घटनाएं घटीं. शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी (महाविकास अघाड़ी) की सरकार बनी. इसके बाद पिछले साल शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे एनसीपी और मुख्य रूप से अजित पवार की आलोचना करते हुए बगावत कर दी और बीजेपी के साथ गठबंधन सरकार बना ली. कुछ दिन पहले ही इस सरकार को एक साल पूरा हुआ है. लेकिन, अब कट्टर विपक्षी राष्ट्रवादी कांग्रेस भी सरकार में शामिल हो गई है. कहा जा रहा है कि शिंदे गुट इससे नाराज हैं.
शिंदे गुट में नाराजगी
महाराष्ट्र की राजनीति में इस वक्त दो नामों की खूब चर्चा है. एक शरद पवार और दूसरे अजित पवार. अजित पवार एनसीपी में बगावत करने के बाद जबसे NDA में शामिल हुए शिवसेना के नेताओं को ये चिंता है कि जो मंत्री पद अब उन्हें मिलने वाला था वो अब अजित पवार के साथ आये विधायकों को मिल जायेगा. इसपर सीएम एकनाथ शिंदे ने सभी नेताओं के साथ चर्चा भी की और उनकी चिंताओं को दूर करने की भी कोशिश की है.