News

Sham, Horror Show: Donald Trump On Civil Fraud Trial In New York – दिखावा, हॉरर शो: न्यूयॉर्क में सिविल फ्रॉड ट्रायल पर डोनाल्ड ट्रम्प


डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, प्रभारी न्यायाधीश एक “दुष्ट जज” है.

न्यूयॉर्क:

अमेरिका (US) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि सोमवार को न्यूयॉर्क में शुरू होने वाली उनकी सिविल फ्रॉड ट्रायल एक “दिखावा” है. उन्होंने इस मामले को लाने वाले राज्य के अटॉर्नी जनरल को “हॉरर शो” कहा.

साथ ही डोनाल्ड ट्रम्प ने मुकदमे को “घोटाला” बताया. उन्होंने अदालत के बाहर संवाददाताओं से कहा कि प्रभारी न्यायाधीश एक “दुष्ट जज” है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *