Shakib Al Hasan Old Video Of Breaking Stumps Resurfaces As Cricket Fans Side With Angelo Mathews – शाकिब अल हसन के पुराने वीडियो को देख भड़के नेटिजन्स, बोले
दिल्ली (Delhi) में खेले गए श्रीलंका ( Sri Lankan cricketer) और बांग्लादेश के मुकाबले में जो हुआ वैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (international cricket) के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था. श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) इंटरनेशनल क्रिकेट (World Cup 2023 cricket match) इतिहास में टाइम आउट होने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए है. वनडे विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें टाइम आउट कर दिया गया. बांग्लादेश (Bangladesh) के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की अपील के बाद एम्पायर ने ये फैसला सुनाया. इस विवादास्पद फैसले ने कुछ क्रिकेट प्रेमियों के मन में असंतोष पैदा किया और हसन पर खेल भावना को भटकाने का आरोप लग रहा है. इस बीच शाकिब अल हसन की एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें
यहां देखें वीडियो
Is this the guy who was asking Angelo Mathews to play by rules and respect Umpire’s decision??????????#SLvsBAN#SHAKIBpic.twitter.com/WEgmLxihg4
— ????Aashish Shukla???? (@Aashish_Shukla7) November 6, 2023
शाकिब अल हसन का क्रिकेट की भावना के विपरीत व्यवहार करने वाला एक पुराना वीडियो फिर से सामने आया, जिसके बाद बहुत से लोग सोशल मीडिया पर एंजेलो मैथ्यूज के समर्थन में उतर आए. वीडियो माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर सामने आया, ये ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) मैच के दौरान 2021 का है. मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब की कप्तानी कर रहे शाकिब अबाहानी लिमिटेड के खिलाफ मैच के दौरान गुस्से में आ गए. सबसे पहले, उन्होंने मुश्फिकुर रहीम के खिलाफ उनकी एलबीडब्ल्यू अपील को अंपायर की ओर से अस्वीकार करने पर कड़ी आपत्ति जताई, यहां तक कि हताशा में स्टंप्स को लात मारने तक की बात कही (हालांकि यह वीडियो में नहीं दिखाया गया था), लेकिन यह इसका अंत नहीं था. बाद में जब बारिश के कारण अंपायरों ने कवर के लिए कहा, तो उन्होंने अपनी नाराजगी व्यक्त की, जिसके बाद उन्होंने स्टंप उखाड़ दिए और उछाल दिए और अंपायर के साथ तीखी नोकझोंक भी की.
यूजर्स ने हसन को घेरा
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘क्या यह वही शख्स है जो एंजेलो मैथ्यूज को नियमों के अनुसार खेलने और अंपायर के फैसले का सम्मान करने के लिए कह रहा था?’. वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स हसन को ट्रोल करते नजर आए. एक यूजर ने लिखा, ‘कोई तो शाकिब को बिग बॉस में एंट्री दे दो, अभी भी हंस रहे हैं.’ दूसरे ने लिखा, ‘पर एक बात बताऊ.. ये सब विराट या हरभजन के सामने मत आना.. नहीं तो बहुत मार पड़ेगी… छिपने के लिए जगह नहीं मिलेगी.’ तीसरे ने लिखा, ‘विराट के आगे इनको कोई रूल याद नहीं आएगा.’