Shahpura Police Lathicharge In District Foundation Day Program 13 Protesters Were Injured Rajasthan Ann
Rajasthan New District Update: राजस्थान (Rajasthan) में 19 नए जिलों के गठन के बाद स्थापना दिवस के बाद कार्यक्रम आयोजित किए गए. वहीं कार्यक्रम के दौरान भीलवाड़ा (Bhilwara) और नव निर्मित शाहपुरा (Shahpura) जिले में सीमांकन और क्षेत्र को सृजित करने को लेकर विरोध के स्वर तेज हो गए हैं. वहीं भीलवाड़ा से अलग नए जिले के रूप में शाहपुरा जिले के स्थापना दिवस समारोह के दौरान जिले की सीमा को लेकर संघर्ष समिति द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के बीच प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई.
पुलिस ने जमकर किया लाठीचार्ज
इसके बाद पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज करते हुए इन प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा. इसी दौरान एक प्रदर्शनकारी के सिर में चोट लग गई और वह घायल हो गया. वहीं समारोह स्थल पर जिले के प्रभारी जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉक्टर महेश जोशी शामिल हुए थे. वहीं समारोह स्थल के बाहर पुलिस का लाठीचार्ज चल रहा था. इस लाठीचार्ज में 13 से अधिक प्रदर्शनकारी घायल हुए हो गए. इस बीच आंदोलनकारी विरोध करते हुए समारोह स्थल पर पहुंचे प्रभारी मंत्री डॉ. महेश जोशी को काले झंडे भी दिखाए.
अधिकारियों ने दी अनुष्ठान में आहुतियां
इस नव सृजित शाहपुरा जिले में आयोजित स्थापना दिवस अनुष्ठान कार्यक्रम में सम्मिलित हुए मंत्री डॉ. जोशी ने वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य नए जिले की उन्नति की कामना की और यज्ञ में पूर्णाहुति दी. इस दौरान शांति और अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अक्षय त्रिपाठी, आईजी पुलिस लता मनोज कुमार, शाहपुरा जिला कलक्टर डॉ मंजू, भीलवाड़ा जिला कलक्टर आशीष मोदी, पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी मौजूद रहे. गौरतलब है कि गुलाबपुरा हुरडा बिजोलिया सहित कई ग्रामों में संघर्ष समितियां गठित कर आंदोलन किया जा रहा है.