Fashion

Shahnawaz Hussain Spoke On Issue Of Uniform Civil Code Nitish Kumar And Maharashtra In Hajipur Ann | Bihar Politics: शाहनवाज हुसैन ने की यूनिफॉर्म सिविल कोड की वकालत, कहा


हाजीपुर: बीजेपी सरकार के नौ साल होने पर संपर्क अभियान चलाए जा रहे हैं. हाजीपुर में बुधवार को आयोजित बीजेपी के कार्यक्रम में बीजेपी से पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) पहुंचे हुए थे. इस कार्यक्रम में उन्होंने यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड से किसी को कोई नुकसान नहीं है. एक घर में एक जैसा कानून होना चाहिए. यूसीसी (UCC) किसी भी धर्म में दखल देने वाला नहीं है. एक जैसा कानून है. सभी को मानना चाहिए. यूरोप और गोवा में मुस्लिम समाज के लोग रहते हैं वहां भी सिविल कोड लागू है. वहां तो धर्म कब्जे में नहीं है. 

‘सभी जगह पर महाराष्ट्र जैसे ही हाल होगा’

महाराष्ट्र में चाचा भतीजे के बीच हो रहे सियासी लड़ाई पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि महागठबंधन का क्या हाल हुआ? यह सभी ने लोग देख लिया. अब सभी जगह पर महाराष्ट्र जैसे ही हाल होगा. विपक्षी एकता के सवाल पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि महाराष्ट्र का उदाहरण दे दिया और यह भी कह दिया है कि महाराष्ट्र जैसा ही हालात बाकी अन्य राज्यों में होगा, जो एक साथ आ रहे थे उन लोगों की पार्टी ही टूट गई. पटना में हुई बैठक में सात ऐसे पार्टी थी जिनका एक सांसद थे और कई ऐसे पार्टी थे जिनका कोई सांसद ही नहीं है.

जेडीयू से अब कोई समझौता नहीं होगा- शाहनवाज हुसैन

वहीं, एनडीए में नीतीश कुमार की वापसी के अटकलों पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अमित शाह ने कहा है कि अब जेडीयू से कोई समझौता नहीं होगा. बीजेपी नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि दूध से जला छाछ भी फूंक कर पीता है. जेडीयू का रास्ता अलग है और हमारा रास्ता अलग है. अब कोई समझौता नहीं होगा. चुनावी मैदान में आमने-सामने मुलाकात होगी. बता दें कि बिहार के पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन बीजेपी के द्वारा चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियान दोरे पर हैं जिसको लेकर बुधवार को हाजीपुर के पातेपुर में पहुंचे थे, जहां उन्होंने महागठबंधन सरकार पर निशाना साधा.

ये भी पढ़ें: Watch: लालू बोले- 2024 में महागठबंधन को आएंगी 300 सीटें, PM मोदी को लेकर ये क्या कह गए RJD सुप्रीमो?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *