Shah Rukh Khan Ki Dunki Ka Teaser Dunki Teaser On This Date
नई दिल्ली:
इस साल शाहरुख खान की तीसरी फिल्म डंकी काफी वक्त से चर्चा में हैं. पठान और जवान के बाद किंग खान के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. डंकी इस साल दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. शाहरुख खान की इस फिल्म का निर्देशन 3 इडियट्स, पीके, मुन्नाभाई एमबीबीएस जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके राजकुमार हिरानी कर रहे हैं. ऐसे में किंग खान के फैंस को उम्मीद है कि डंकी भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रहने वाली है. इस बीच डंकी के टीजर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.
#DunkiTeaser certified with length 50 seconds and 1.49 minutes. Get Ready for the Biggest Actor-Director Celebration.#Dunki#ShahRukhKhanpic.twitter.com/6VxAF6BgKM
— JUST A FAN. (@iamsrk_brk) October 30, 2023
यह भी पढ़ें
इस फिल्म का टीजर ठीक-ठाक लंबा रहने वाला है. इस बात की जानकारी शाहरुख खान के ऑफिशल फैन क्लब ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. साथ ही यह भी बताया है कि डंकी का टीजर कितनी देर का रहने वाला है. किंग खान ने फैन क्लब ने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘डंकी का टीजर 50 सेकंड और 1.49 मिनट की लंबाई के साथ प्रमाणित हुआ है. सबसे बड़े एक्टर-डायरेक्टर की फिल्म के लिए तैयार रहें.’ वहीं Sacnilk के अनुसार डंकी का टीजर 2 नवंबर को रिलीज होने वाला है.
Megastar #ShahRukhKhan‘s much-awaited #DunkiTeaser will be released on November 2nd on his birthday. #Dunki blockbuster release on December 21st💥💥
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) October 30, 2023
2 नवंबर को शाहरुख खान अपना 58वां जन्मदिन मनाने वाले हैं. ऐसे में फैंस सहित डंकी का इंतजार कर रहे दर्शकों को भी काफी उम्मीद है कि शाहरुख खान अपने फैंस को जन्मदिन पर डंकी के टीजर का खास तोहफा दे सकते हैं. आपको बता दें कि हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि डंकी को 2024 के लिए पोस्टपोन किया जा सकता है. दरअसल, लेट्स सिनेमा के आधिकारिक हैंडल पर एक पोस्ट के अनुसार, पोस्ट-प्रोडक्शन टाइमलाइन में देरी के कारण डंकी को 22 दिसंबर से 2024 के लिए पोस्टपोन किया जा सकता है. जिसके बाद मेकर्स ने डंकी को लेकर अपडेट दिया. यानी डंकी 22 दिसंबर को ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी.