News

Shah Rukh Khan Gift For People Who Come To Watch Jawan Film


शाहरुख खान की 'जवान' देखने गए सिनेमाघरों में लोगों को मिलेगा खास तोहफा! #AskSRK में लिखी ये बात

शाहरुख खान ने जवान देखने जाने वाले लोगों को दिया तोहफा

खास बातें

  • शाहरुख खान के आस्क एसआरके फिर चर्चा में
  • शाहरुख खान के फैन ने जवान को लेकर पूछा सवाल
  • शाहरुख खान की जवान 7 सितंबर को रिलीज हो रही है

नई दिल्ली:

जवान कब रिलीज होगी? जवान का ट्रेलर कब आएगा? जवान कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करेगी? जवान की एडवांस बुकिंग कितनी है? ऐसे सवालों के जवाब शाहरुख खान के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन किंग खान #AskSRK के जरिए फैंस के कुछ सवालों के जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक फैन ने जवान में शाहरुख खान द्वारा पहने गए मास्क के बारे में एक सवाल पूछा, जिसके जवाब ने फैंस को एक तोहफा दे दिया है. वहीं इसे जानने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है और वह रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

यह भी पढ़ें

बीते दिन शाहरुख खान ने एक बार फिर सवाल और जवाब का सिलसिला शुरु किया, जिसमें फैंस ने ढेरों सवाल किए. इसी बीच एक यूजर ने जवान में किंग खान के मास्क लगे हुए एक लुक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, सर ये मास्क कहां मिलेगा. प्लीज हमे बताइए. इस पर शाहरुख खान के कमेंट में लिखा, मैं बताऊंगा, मेरी मार्केटिंग टीम ये मास्क बनाएगी और फिल्म देखने आने वाले लोगों को देगी!! गुड आइडिया. शुक्रिया #जवान. 

जवान के अलावा फैंस ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े भी सवाल पूछे. दरअसल, एक यूजर ने सवाल किया, “सर बीवी के साथ प्लान किया है #जवान देखने के लिए, लेकिन हर बार वो देर करवा देती है, #पठान के टाइम में भी लेट करवा दिया…कुछ टिप्स दीजिए ना कि जल्दी टाइम में पर #जवान देख पाएं.” इस पर शाहरुख खान ने जवाब में लिखा,  “दोस्तों, अब वाइफ से जुड़ी परेशानियां सुलझाने वाले सवाल नहीं करेंगे!! प्लीज!! मुझसे मेरी नहीं संभलती, तुम अपनी परेशानियां भी मुझ पर डाल रहे हो!!!! सभी वाइफ्स प्लीज बिना स्ट्रेस के #जवान के लिए जाएं.”

बता दें, शाहरुख खान की जवान 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही है, जिसमें नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा और प्रियमणि भी किंग खान के साथ अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *