Sports

Severe Heatwave Wreaks Havoc In North-western India, Heatwave Warning For Next 5 Days; Relief In The South – उत्तर-पश्चिमी भारत में प्रचंड लू का कहर, अगले 5 दिनों के लिए हीटवेव की चेतावनी; दक्षिण में राहत



मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए लू और भीषण गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ और दिल्‍ली के कई इलाकों में 19 से 23 मई तक लू से भीषण लू चलने की संभावना है. वहीं  पश्चिम राजस्‍थान में 21 से 23 मई और पूर्वी राजस्‍थान में 22 और 23 मई को लू की आशंका जताई गई है. साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्‍सों में 19 से 21 मई और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 19 और 20 मई को लू चलने का अनुमान जताया गया है. 

केरल को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट 

मौसम विभाग ने केरल और माहे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग ने केरल और माहे के लिए 19 और 22 मई के दौरान अत्यधिक भारी बारिश और 23 मई को भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई है. 

मौसम विभाग ने केरल और माहे को लेकर भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने केरल और माहे के लिए 19 और 22 मई के दौरान अत्यधिक भारी बारिश और 23 मई को भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई है. उन्‍होंने रेड अलर्ट जारी किया है. 

निकोबार द्वीप पहुंचा मानसून, 31 को केरल पहुंचने की उम्‍मीद 

हालांकि गर्मी से जूझ रहे उत्तर भारत के लोगों के लिए दक्षिण भारत से अच्‍छी खबर आई है. मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण पश्चिमी मानसून ने रविवार को निकोबार द्वीप पर दस्‍तक दे दी है. 

मौसम कार्यालय के मुताबिक, “दक्षिण-पश्चिम मानसून रविवार को मालदीव के कुछ हिस्सों, कोमोरिन क्षेत्र और दक्षिण बंगाल की खाड़ी, निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण अंडमान सागर के कुछ हिस्सों में पहुंच गया है.” उम्‍मीद की जा रही है कि मानसून 31 मई तक केरल पहुंच जाएगा. 

मौसम विभाग ने जताया है सामान्‍य से अधिक बारिश का अनुमान 

आईएमडी ने पिछले महीने ला नीना की अनुकूल स्थितियों के कारण सामान्य से अधिक बारिश का पूर्वानुमान जताया था. ला नीना की स्थितियां भारत में मानसून के दौरान अच्छी बारिश में मदद करती हैं. जून और जुलाई को कृषि के लिए मानसून के सबसे महत्वपूर्ण महीने माना जाता है क्योंकि इस अवधि के दौरान अधिकतर खरीफ फसलों की बुआई होती है. 

ये भी पढ़ें :

* Heatwave Alert: आने वाली 3 दिनों में दिल्ली समेत उत्तर भारत में पड़ेगी भयकंर गर्मी, जानिए कैसे करें बचाव

* पारा@ 47.4, देश में सबसे ज्यादा तप गया दिल्ली का नजफगढ़

* लू को मात देने और चिलचिलाती गर्मी से बचाने के लिए क्या खाएं और क्या पिएं





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *