Servants Stole 2 Crore Jewelery Innova Car From His Owner House In Gurugram ANN
Gurugram Crime News: दिल्ली से साठे साइबर सिटी गुरुग्राम के डीएलएफ इलाके में नौकर चोरी मालिक के ही घर में चोरी कर रहे हैं. नौकरों ने एक घर में सेंध लगा कर करीब 2 करोड़ रुपये उड़ा लिए. घर के ही नौकर ने पैसे और आभूषण के अलावा घर में खड़ी इनोवा कर भी लेकर फरार हो गए. दरअसल वाक्या डीएलएफ फेज 1 के पॉश इलाके का है, जहां दो नए नौकरों एक पुरुष और एक महिला ने घर के मालिक के बुजुर्ग माता-पिता को नशीला पदार्थ खिलाया और फिर अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर 35 लाख रुपये नकद, 1.5 करोड़ रुपये के आभूषण और एक इनोवा कार लेकर फरार हो गए.
पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों बुजुर्ग दंपत्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. डीएलएफ फेज 1 पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है.
मालिक के घर से पैसे लेकर फरार हुए नौकर
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया की मेटल कारोबारी और डीएलएफ फेज-1 निवासी अचल गर्ग की शिकायत के अनुसार वह गुरुवार सुबह 9 बजे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ जयपुर गए थे. देर रात करीब 11:30 बजे अचल गर्ग की बहन निकिता ने फोन किया और कहा कि घर में चोरी हो गई है. इसके बाद उन्होंने कहा कि मां और पिता दोनों बेहोश हैं. इसके बाद निकिता ने पुलिस बुला ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग दंपत्ति को अस्पताल में भर्ती कराया.
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक अचल गर्ग ने बताया की वह शुक्रवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे लौटा और अपने घर की हालत देखकर हैरान रह गया. उनके कमरे में रखी तिजोरी से 35 लाख रुपये नकद और करीब डेढ़ करोड़ रुपये के गहने गायब थे. इसके अलावा घर से निकलते वक्त आरोपी अपने साथ एक इनोवा क्रिस्टा कार भी ले गए. इसके अलावा घर के नौकर वीरेंद्र और यशोदा, जो नेपाल के मूल निवासी हैं, लापता थे.
दो सप्ताह पहले ही काम पर आए थे दोनो नौकर
गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया की अचल गर्ग को उनके पिता ने होश में आने के बाद बताया कि गुरुवार रात नौकरों ने उन्हें खाना दिया था. खाना खाने के बाद वह बेहोश हो गया और उसके बाद उन्हें कुछ याद नहीं है. उसकी मां ने भी होश में आने के बाद अपनी बेटी को सारी घटनाओं के बारे में जानकारी दी. अचल की बहन निकिता ने इस बारे में पुलिस को जानकारी दी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच किया जा रहा है. इसके अलावा पुलिस ने नौकरों की पहचान वीरेंद्र और यशोदा के रूप में बताई है. ये दोनो नेपाल मूल के निवासी हैं और अभी दो सप्ताह पहले ही यहां काम पर आए थे.
मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते गुरुग्राम पुलिस दोनों नौकरों और उनके दोनों सहयोगियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन भी कर दिया है. अब यह तो आने वाला समय ही बताया कि दोनों नौकर सहित उसके दोनों सहयोगी कब तक पुलिस की गिरफ्त में आते हैं. (राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Gurugram News: गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस का स्कूलों में क्विज कंपटीशन, छात्रों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ