Senior Citizen: Supriya Sule Takes A Dig At Ajit Pawar For Calling Nephew Rohit Child – ‘वरिष्ठ नागरिक’ : भतीजे रोहित को ‘बच्चा’ कहने पर सुप्रिया सुले ने अजित पवार पर कसा तंज
मुंबई:
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार को अपने भतीजे रोहित पवार द्वारा उनके गुट की आलोचना को खारिज कर दिया और कहा कि वह (रोहित) अभी ‘बच्चा’ है. रोहित पवार एनसीपी के शरद पवार गुट के विधायक हैं.
यह भी पढ़ें
रोहित पवार का समर्थन करते हुए उनकी बुआ और राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि अजित पवार अब ‘‘वरिष्ठ नागरिक” हैं और 65 साल के हो गए हैं.
रोहित पवार के बारे में पूछे जाने पर अजित पवार ने कहा, ‘‘वह अब भी बच्चा है. वह इतना वरिष्ठ नहीं है कि मुझे उसे जवाब देने के लिए समय निकालने की आवश्यकता पड़े. पार्टी के कार्यकर्ता या हमारे प्रवक्ता उसकी आलोचना का जवाब देंगे.”
अजित पवार की चचेरी बहन और एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुले ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘अजित दादा (भाई) अब 65 साल के हैं. वह अब वरिष्ठ नागरिक हैं.”
उन्होंने यह भी कहा कि अजित पवार की तीखी टिप्पणियों को किसी को भी इतनी गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘एक चाचा अपने भतीजे (रोहित) को ऐसा कह सकता है.”
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)