Sehore 6 people died in Salkanpur Road Accident 5 injured taken to Hoshangabad hospital ANN
MP Road Accident: सीहोर जिले के सलकनपुर में दर्दनाक हादसा हुआ. टवेरा का संतुलन बिगड़ने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गयी और 5 अन्य घायल हो गये. घायलों को होशंगाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भोपाल से परिवार तीन महीने का मुंडन कराने सलकनपुर के बिजासन माता मंदिर गया था. तीन साल के बच्चे का मुंडन कराया गया. मन्नत पूरी करने के बाद परिवार टवेरा गाड़ी से लौट रहा था. अचानक भैरव घाटी पर गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया. संतुलन बिगड़ने के बाद गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गयी.
हादसे में छह लोगों की मौत हो गयी. 11 लोगों के परिवार में तीन बच्चे भी थे. 5 अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गये. हादसे की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस की टीम ने दुर्घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. घायलों को एंबुलेंस की मदद से होशंगाबाद जिला अस्पताल भेजा गया. मौके पर लोगों की भीड़ लग गयी थी. बताया जा रहा है कि भीषण सड़क हादसे में टवेरा गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को क्रेन की मदद से खींचकर एक किनारे किया.
दर्दनाक हादसे में छह लोगों की मौत, पांच घायल
हादसे की सूचना पर भोपाल में मातम पसर गया. मृतक डीआईडी बंगला क्षेत्र में चौकस नगर इलाके के रहने वाले थे. दर्दनाक घटना की सूचना पाकर परिवार के अन्य लोग भोपाल से रवाना हो चुके हैं. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. होशंगाबाद जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम घायलों का इलाज करने में जुटी है. प्रशासन की टीम भी हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंच गयी.