Seeta Aur Geeta 40 Lakh Budget 3 Superstars Earned More Than 3 Crore Film Remake In South
खास बातें
- साल 1972 में आई थी सीता और गीता
- सीता और गीता में हेमा मालिनी का था डबल रोल
- हेमा मालिनी की इस फिल्म का साउथ में बना रीमेक
नई दिल्ली:
बॉलीवुड में इन दिनों साउथ की फिल्मों के रीमेक कई बार सुनने को मिलते हैं. सिंघम, दृष्यम, वॉन्टेड, हेरा फेरी, राउडी राठौड़, साथिया और विक्रम वेधा जैसी फिल्म साउथ की फिल्मों का रीमेक है. लेकिन क्या आपने सुना है कि बॉलीवुड फिल्म का रीमेक साउथ की फिल्म है. नहीं तो यह खबर आपके लिए है. साल 1972 में आई तीन सुपरस्टार्स की इस फिल्म का तमिल और तेलुगू में रीमेक बनाया गया है. वहीं यह ब्लॉकबस्टर भी साबित हुई है. अगर आप नहीं पहचान पाए तो हम आपको बताते हैं…
यह साल 1972 में रिलीज हुई फिल्म सीता और गीता है, जिसमें हेमा मालिनी, धर्मेंद्र और संजीव कुमार लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म का कुल बजट 40 लाख का था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर सात गुना ज्यादा कमाई 3 करोड़ से ज्यादा भारत में थी. वहीं वीकिपीडिया के मुताबिक फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 19.53 करोड़ का था, जो कि ब्लॉकबस्टर था.
रमेश सिप्पी द्वारा डायरेक्ट की गई यह फिल्म तेलुगू में गंगा मंगा के नाम से 1973 में दोबारा बनाई गई थी. जबकि 1974 में तमिल भाषा में वानी रानी के नाम से इसका रीमेक हुआ था, जिन दोनों में एक्ट्रेस वनिसारी नजर आई थीं. इसके अलावा एक और किस्सा है कि फिल्म की सफलता की पार्टी में निर्माता जीपी सिप्पी ने अपने बेटे निर्देशक रमेश सिप्पी से कहा कि उन्हें धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के साथ एक एक्शन फिल्म बनानी चाहिए. वहीं आखिर में क्लासिक शोले की पहली की चर्चा इससे शुरु हुई और फिर दोनों स्टार्स ने शोले में एक-दूसरे के साथ काम किया.