News

seema haider sachin meena baby girl name meera pakistan ex husband ghulam haider abusing her 


Seema Haider Daughter Name: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया, जिसका अब नाम रख दिया गया है. सीमा और सचिन ने बच्ची का नाम सनातनी और भगवान से जोड़कर रखा है. जहां घर में नए सदस्य के आने से खुशी का माहौल है, वहीं पाकिस्तान में बैठा सीमा का एक्स हसबैंड गुलाम हैदर भड़का हुआ है और उसने सीमा-सचिन की बेटी को ‘नाजायज औलाद’ बताया है.

सीमा हैदर ने जब प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया के जरिए दी थी. उस दौरान उन्होंने ये भी बताया था कि कैसे वो अपने बच्चे का नाम रखेंगी. सीमा ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा था कि जितने अधिक लोग सेम नाम कमेंट करेंगे, वही उनके बच्चे का नाम रखा जाएगा. सीमा के मुंहबोले भाई और उनका केस लड़ रहे एपी सिंह ने भी बताया कि यही निर्णय लिया गया है कि बेटा हो या बेटी, जो भी नाम सबसे ज्यादा सजेस्ट किया जाएगा, वही नाम बच्चे का रखा जाएगा. 

सीमा हैदर ने बताया- क्या रखा बच्ची का नाम 
 
सीमा ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए बच्चे के नाम को लेकर कहा था जितने अधिक लोग सेम नाम कमेंट करके बताएंगे, वही उनके बच्चे का नाम रखा जाएगा. अब सीमा हैदर ने अपने एक ब्लॉग में अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें सीमा हैदर ने बताया कि उनकी बेटी का जन्म सुबह 3:55 बजे हुआ. उन्होंने उसका नाम मीरा रखा है. लोगों ने नाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वाह, नाम तो ऐसा ही होना चाहिए.

प्रेग्नेंसी की खबर पर भड़का था गुलाम हैदर

सीमा हैदर की प्रेग्नेंसी की खबर पर गुलाम हैदर भड़क गया था और कहा था कि उसे मेरी बद्दुआ लगेगी. गुलाम ने कहा, ‘मुझे सीमा से कोई मतलब नहीं, लेकिन वो कुछ भी कर रही है, उसका अंजाम वो जल्द देखेगी. सीमा ने शर्म और लिहाज को बिल्कुल किनारे रख दिया है. वह जो कर रही है, वो कोई भी शर्म वाली औरत नहीं कर सकती है. सीमा ने मेरे चार बच्चों को मुझसे दूर कर दिया. वो उन्हें लेकर भारत चली गई. मैं अपने बच्चों के लिए यहां तड़प रहा हूं. इसकी वजह से एक बाप के दिल से हमेशा सीमा और सचिन के लिए बद्दुआ निकलती है. बीवी वो मेरी है और बच्चा सचिन का जन्मेगी. एक तवायफ भी इससे 100 गुना अच्छी है, ये तो उनसे भी गई गुजरी निकली.’

2023 में भारत आई थीं सीमा हैदर

सीमा हैदर साल 2023 में अपने चार बच्चों के साथ नेपाल होते हुए अवैध तरीके से भारत आई थी. गैरकानूनी तरीके से भारत आने पर सीमा हैदर को गिरफ्तार भी किया गया था. सीमा के साथ सचिन मीणा और उनके परिवार से भी पूछताछ हुई थी. हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी. सीमा को सचिन से PubG गेम खेलने के दौरान ऑनलाइन प्यार हुआ था, जिसके बाद दोनों ने साथ रहने की ठानी और भारत आने का प्लान बनाया. सीमा हैदर के खिलाफ नोएडा कोर्ट में केस चल रहा है. सीमा ने अपील की है कि उसे पाकिस्तान वापस न भेजा जाए, वहां उन्हें जान से मार दिया जाएगा.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *