Fashion

Seema haider Pakistani husband Gulam haider demand to load FIR against Sachin mina meena father ann


Seema Haider Fir News: सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने सीमा की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं. गुरुवार (28 मार्च) को गुलाम हैदर के वकील सूरजपुर जिला न्यायालय पहुंचे और उन्होंने कोर्ट में सीमा, सचिन और उनके पिता नेत्रपाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर 156/3  दायर की है, जिसको लेकर कोर्ट ने जेवर पुलिस को नोटिस जारी किया है. जेवर पुलिस 18 अप्रैल तक अपना जवाब दाखिल करेगी.

सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर जिला न्यायालय पहुंचे. वकील की तरफ से सूरजपुर न्यायालय में सीमा उसके पति सचिन और पिता नेत्रपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर अर्जी दाखिल की गई. अर्जी दाखिल होने के बाद कोर्ट ने जेवर पुलिस को नोटिस जारी कर 18 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. इस दौरान बताया गया कि गुलाम हैदर की तरफ से 20 के करीब धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की अपील भी की गई है. गुलाम हैदर ने सीमा और सचिन की शादी को छलावा बताया है.

गुलाम हैदर के वकील ने किया कोर्ट का रुख

गुलाम हैदर के वकील मोमिन ने करीब 20 दिन पहले जेवर पुलिस को इस पूरे मामले की लिखित में शिकायत की थी, लेकिन जेवर पुलिस की तरफ से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई. तब वकील ने कोर्ट का रुख किया और कोर्ट में 156/3 तीन दायर की. अब इसी मामले में कोर्ट ने 18 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि सीमा हैदर नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा सचिन के पास आ गई थी.

वकील मोमिन मलिक ने माफी मांगने को कहा

सीमा हैदर ने सचिन मीणा के साथ शादी करने का दावा किया था. उसके बाद से ही लगातार सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर की तरफ से सीमा को लेकर तरह-तरह की बात कही गई और अपने बच्चों को वापस लाने की बात कही गई. इस मामले में गुलाम हैदर ने पानीपत के सीनियर एडवोकेट मोमिन मलिक को अपने केस के लिए हायर किया. पहले ही गुलाम हैदर के वकील ने सीमा और सचिन को तीन-तीन करोड़ रुपए का नोटिस भेजा था. इसके अलावा एडवोकेट एपी सिंह को भी 5 करोड़ का नोटिस भेज दिया गया था. इस दौरान वकील मोमिन मलिक ने 1 महीने के अंदर तीनों लोगों से माफी मांगने को कहा था.

ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: मुजफ्फरनगर में सीएम योगी आदित्यनाथ बोले, ‘छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *