News

seema haider became mother sachin meena baby girl ghulam haider angry over lawyer ap singh | सीमा हैदर के मां बनते ही भड़का पाकिस्तान में बैठा Ex हसबैंड गुलाम हैदर, कहा


Seema Haider: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर अब सचिन मीणा की बच्ची की मां बन गई हैं. सीमा-सचिन की खुशी पाकिस्तान में बैठे गुलाम हैदर को बिलकुल रास नहीं आ रही है. सीमा के एक्स हसबैंड ने नवजात को नाजायज बता दिया. उसने सीमा हैदर के वकील और मुंहबोले भाई एपी सिंह को भी खरी-खोटी सुनाई. गुलाम ने कहा कि ऐसे भाई पर लानत है, जो अपनी बहन का साथ दे रहा है. उसने एक बार फिर भारत सरकार से सीमा हैदर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. 

गुलाम हैदर ने यूट्यूब पर एक वीडियो जारी कर कहा कि मैं दो साल से इंसाफ मांग रहा हूं. मेरी कोई नहीं सुन रहा है. सीमा दूसरे देश में बैठकर अपनी मनमर्जी किए जा रही है. उससे भी गलत एपी सिंह है जो उसका साथ दे रहा है. एपी सिंह तुझ पर थू है. अब कानून कहां है. किसी को क्यों नहीं दिख रहा कि सीमा बिना तलाक दिए एक गैर मर्द के बच्चे की मां बन गई है. यह गलत है, ये नाजायज औलाद है.  

एपी सिंह ने क्या कहा था?

वकील एपी सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में मंगलवार (18 मार्च) को सुबह करीब चार बजे सीमा हैदर ने एक बेटी को जन्म दिया. जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. एपी सिंह ने कहा कि मैं लोगों से सोशल मीडिया के जरिए बच्ची का नाम सुझाने का आग्रह करता हूं. बता दें कि सीमा हैदर की अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है. घर पहुंचने पर सीमा और उनकी बच्ची का फूलों और ढोल-नंगाड़ों से स्वागत किया. 

प्रेग्नेंसी की खबर पर भी भड़क गया था गुलाम हैदर

सीमा हैदर ने जब सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर दी थी, तब भी गुलाम हैदर ने वीडियो बनाकर उल्टा-सीधा बोला था. उसने कहा, ‘सीमा ने शर्म लिहाज को साइड में रख दिया है. जो वो कर रही है वो कोई शर्म वाली औरत नहीं करती है. उसे मजबूर बाप की बद्दुआ लगेगी. एक बाप को उसके बच्चों से दूर किया है. इस दौरान गुलाम हैदर ने भर-भर के गालियां भी दी. उसने कहा कि एक तवायफ भी इससे 100 गुना अच्छी है, ये तो उनसे भी गई गुजरी निकली.’

 

करीब 2 साल पहले भारत आई थी सीमा हैदर 

सीमा हैदर पाकिस्तान के कराची की रहने वाली थी और करीब दो साल पहले नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आ गई. सचिन और सीमा की मुलाकात पबजी खेलते हुए थी, जिसके बाद वो अपना घर बेचकर यहां चली आई थी. फिलहाल वो सचिन मीणा के साथ ग्रेटर नोएडा के रबुपुरा गांव में रहती है. जब इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन बाद में दोनों को जमानत दे दी गई. 

यह भी पढ़ें- घर में बेटी पैदा हो गई, अब कहां जाएंगी सीमा हैदर? योगी सरकार से पहले ही कर दी थी अपील



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *