Seeing This Sea Creature, Various Questions Will Arise In Your Mind, It Has Star In Its Name But Looks Extremely Dangerous.
समुद्र की दुनिया सच में काफी अजीब होती है, इसके अंदर रहने वाले ढेरों जीव ऐसे हैं, जिनके बारे में बहुत से लोग अब भी नहीं जानते. ऐसा ही जीव होते हैं बास्केट स्टार्स, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये समुद्री जीव देखने में काफी अजीब है. देखने में ये किसी जाल जैसा लगता है, लेकिन करीब से देखने पर इसके शरीर में ढेरों हाथ और पैर नजर आते हैं जो मूवमेंट करते हैं.
यह भी पढ़ें
कमाल का है बास्केट स्टार
वीडियो को Science girl नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में एक पेड़ के जड़ जैसा जीव नजर आता है, जिसे एक शख्स हाथों में उठाकर दिखाता है. करीब से देखने पर इस जीव के सैकड़ों हाथ-पैर हिलते-डुलते नजर आते हैं. वीडियो में दिख रहे इस जीव का नाम बास्केट स्टार है. बास्केट स्टार्स इचिनोडर्म समूह से संबंधित हैं, जिसमें स्टारफिश, समुद्री अर्चिन और समुद्री कुकुम्बर भी शामिल हैं.
This creature is a basket star
pic.twitter.com/FDiBTf7Mgk
— Science girl (@gunsnrosesgirl3) December 19, 2023
ऐसा होता है ये जीव
बास्केट स्टार्स विभिन्न परिस्थितियों में रह सकते हैं, उथले ज्वारीय पूल से लेकर गहरे समुद्र तल तक. वे तेज धाराओं वाले क्षेत्रों को पसंद करते हैं, जहां वे अपनी भुजाएं फैला सकते हैं और फ़ीड फ़िल्टर कर सकते हैं. ये समुद्री जीव 35 साल तक जीवित रह सकते हैं. इनका वजन 5 किलोग्राम (11 पाउंड) तक होता है. बास्केट स्टार की ढेरों भुजाएं होती हैं, जिनमें छोटे-छोटे नुकीले हुक होते हैं, जिससे ये शिकार को पकड़ते हैं. इस अजीबोगरीब जीव का वीडियो एक्स पर 15 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और ढेरों लोगों ने इस पर लाइक्स और कमेंट्स किए हैं.