School News Change in timing of classes up to 10th in Patna due to heat and heat wave
Patna School News: बिहार में लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. पारा 40 डिग्री से पार करने लगा है. शुरूआती गर्मी से ही लोग परेशान होने लगे हैं. वहीं, इसको लेकर पटना जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. पटना जिला प्रशासन ने स्कूल की टाइमिंग में बदलाव को लेकर आदेश दिया है. पटना के दंडाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने जिले के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों में 10वीं कक्षा तक के लिए शैक्षणिक गतिविधियों को सुबह 11.30 बजे से लेकर शाम 4.30 बजे तक प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है. पटना के डीएम का यह आदेश 20 अप्रैल 2024 से प्रभावी होगा. जो 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा.
डीएम ने जारी किया पत्र
स्कूल की टाइमिंग में बदलाव को लेकर डीएम ने पत्र जारी किया है. इस पत्र में लिखा है कि ‘पटना जिला में वर्तमान में भीषण गर्मी एवं लू की स्थिति है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा-144 के तहत पटना जिला के सभी निजी, सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) में 10वीं कक्षा तक सभी कक्षाओं के लिए शैक्षिणक गतिविधियों पर पूर्वाहन 11.30 बजे से संध्या-04.00 बजे तक प्रतिबंध लगाता हूं. उपरोक्त आदेश दिनांक-20.04.2024 से लागू होगा एवं दिनांक-30.04.2024 तक प्रभावी रहेगा’
कई जिलों में पारा 40 डिग्री के पार
बता दें कि राज्य के नौ जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस या इससे ऊपर पहुंच गया. बिहार के मुख्य सचिव ने अत्यधिक गर्मी और लू की स्थिति की समीक्षा के लिए आपातकालीन प्रबंधन समूह की बैठक की. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक ने बताया कि अगले 15 दिनों में सामान्य तापमान से 30-35 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की संभावना है. आईएमडी अधिकारियों ने कहा कि अगले दो-तीन दिनों में राज्य के कई हिस्सों में लू की स्थिति जारी रहेगी.
ये भी पढे़ं: Arrah Road Accident: आरा में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 3 की मौत, 12 से ज्यादा जख्मी