School Bus Overturns In Narnaul In Haryana, Several Children Injured – हरियाणा के नारनौल में स्कूल बस पलटी, 6 बच्चों की मौत; कई ज़ख़्मी

हरियाणा के नारनौल में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी.
हरियाणा के नारनौल में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटने (Haryana School Bus Overturns) से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई, ये जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से दी गई है, साथ ही 12 बच्चे बुरी तरह से जख्मी हो गए. यह घटना नारनौल के कीनीना के उनहानी गांव के पास हुई. जी एल पब्लिक स्कूल की बस पलटने से कई बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. बड़ा सवाल यह है कि ईद की सरकारी छुट्टी के दिन भी स्कूल चल रहा था. जानकारी के मुताबिक, बस का फिटनेस सर्टिफिकेट भी एक्सपायर हो चुका था, बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के बस बच्चों को लाने-ले जाने का काम कर रही थी. साथ ही ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चला रहा था.