SC to hear Sharad Pawar plea: शरद पवार की याचिका पर SC में सुनवाई आज, चुनाव आयोग के अजित गुट को असली NCP बताने के फैसले को दी चुनौती
सुप्रीम कोर्ट अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट को असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) घोषित करने के चुनाव आयोग के आदेश को चुनौती देने वाली शरद पवार की याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा. जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच शरद पवार की याचिका पर सुनवाई कर सकती है. इससे पहले 16 फरवरी को, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने पर सहमति जताई थी.
इससे पहले चुनाव आयोग ने 6 फरवरी को बड़ा फैसला सुनाया था कि अजित पवार गुट ही असली एनसीपी है. आयोग ने अजित के नेतृत्व वाले गुट को पार्टी का चुनाव चिह्न ‘घड़ी’ भी आवंटित किया था.