SBSP Leader Arvind Rajbhar Reaction On Manipur Violence Blamed Samajwadi Party For Corruption ANN | UP Politics: मणिपुर हिंसा पर सुभासपा नेता अरविंद राजभर ने सरकार से की ये मांग, कहा
Moradabad News: मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) की इस समय पूरे देश में आलोचना हो रही है. मणिपुर घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर (Arvind Rajbhar) ने कहा कि ये घटना बहुत बड़ी घटना है. इस पर पूर्ण विराम लगना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश की महामहिम राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को इस पर विचार करना चाहिए. सरकार को एक ऐसा कठोर कानून बनाना चाहिए, जिससे आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में भय का माहौल हो. जिससे बच्चियां इस देश और प्रदेश में बच्चियां सुरक्षित रह सकें.
सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद राजभर सोमवार (24 जुलाई) को मुरादाबाद पहुंचें. मुरादाबाद में पत्रकारों से बात करते हुए अरविंद राजभर ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने हमारी पार्टी की ताकत को समझा नहीं है. पार्टी की बढ़ती हुई ताकत को देखते हुए घबरा कर अखिलेश सिंह यादव ने उनकी पार्टी से तलाक ले लिया है और उन्होंने भी अखिलेश यादव को तलाक दे दिया है.
गृह मंत्री और पीएम ने हमारी ताकत का किया सम्मान- अरविंद राजभर
बीजेपी से गठबंधन को लेकर अरविंद राजभर ने कहा कि बीजेपी ने ये देख लिया कि हमारी पार्टी का अखिलेश सिंह यादव सम्मान नहीं कर रहे हैं. जिसके बाद गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी ताकत का सम्मान किया. उन्होंने हमारे नेता को गले लगाकर 18 जुलाई को हमे एनडीए गठबंधन में शामिल किया है.
भ्रष्टाचार के लिए अरविंद राजभर ने सपा को बताया जिम्मेदार
अरविंद राजभर ने दावा कि हमारे जनाधार और ताकत की वजह से जो सीट बीजेपी हारी, उस पर बीजेपी की दोबारा हार न हो. इसके अलावा हमारी पार्टी की विचारधारा बीजेपी की विचारधारा से मिलती है, इसलिए ये गठबंधन किया गया है. उन्होंने सपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में कुछ ऐसे अधिकारी हैं जो बिना पैसा लिए कोई काम नहीं करते हैं, इसकी शुरूआत समाजवादी पार्टी से हुई. खुद अखिलेश सिंह यादव भी यह ही कहते हैं कि जब तक थाने पर पैसा नहीं दिया जाएगा तो काम कैसे निकलेगा. इस भ्रष्टाचार को पूरी तरह मिटाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. सुभासपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी ये समझाया जा रहा है कि वे भ्रष्टाचार करने वालों की पहचान करें.
ये भी पढ़ें: UP Politics: आप सांसद संजय सिंह पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कलियुग का जिक्र कर किसे कह रहे हैं धृतराष्ट्र?