News

SBI Bank Scam: एसबीआई घोटाले में सीबीआई का बड़ा एक्शन, पूर्व ब्रांच मैनेजर और दलालों पर केस दर्ज



<p style="text-align: justify;" data-pm-slice="1 1 []"><strong>CBI Investigation: </strong>केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के एक पूर्व ब्रांच मैनेजर और दो दलालों के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं. ये कार्रवाई असम के करीमगंज जिले के रामकृष्णनगर ब्रांच में हुए बड़े घोटाले को लेकर की गई है. सीबीआई (CBI) ने आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी भी की है जिसमें भारी मात्रा में सोने, हीरे और चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;" data-pm-slice="0 0 []">सीबीआई की शिलॉन्ग स्थित एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) ने 25 मार्च 2025 को दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं. पहला मामला (RC NO 0202025A0001) में आरोपी पिंकू कुमार जो कि SBI के रामकृष्णनगर ब्रांच, करीमगंज, असम का पूर्व ब्रांच मैनेजर है और दलाल सुमेन पॉल को नामजद किया गया है. दूसरा मामला (RC NO 0202025A0002) में भी पिंकू कुमार आरोपी है इसके साथ ही दलाल जदब पॉल को भी आरोपी ठहराया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>छापेमारी में बरामद किए गए आभूषण</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सीबीआई ने आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान लाखों रुपये के आभूषण बरामद किए हैं. इसमें 481 ग्राम सोना, 11.11 ग्राम हीरे के गहने और 1092.80 ग्राम चांदी शामिल हैं. जांच एजेंसी ये पता लगाने में जुटी हुई है कि ये आभूषण घोटाले से संबंधित हैं या किसी अन्य आपराधिक गतिविधि का हिस्सा हैं.</p>
<p style="text-align: justify;" data-pm-slice="1 1 []"><strong>सीबीआई जांच में सामने आया बड़ा बैंक घोटाला</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सीबीआई को मिली शिकायत के अनुसार बैंक अधिकारी और कुछ दलाल मिलकर कर्ज दिलाने के नाम पर फर्जी डॉक्यूमेंट्स के आधार पर लोन मंजूर कर रहे थे. आरोप है कि इन गलत लोन मंजूरी की वजह से बैंक को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ. इस मामले में सबसे बड़ा आरोपी पिंकू कुमार है जो SBI के रामकृष्णनगर ब्रांच का पूर्व ब्रांच मैनेजर था और इस घोटाले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. साथ ही दलालों सुमेन पॉल और जदब पॉल के नाम भी इस घोटाले में सामने आए हैं जो सीबीआई की रडार पर हैं.</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *