Sports

Sawan Somar 2023 Date List, Sawan Kab Se Lagega 2023, First Somvar Vrat Date 2023 – Sawan Somvar 2023 : इस बार सावन में 4 नहीं 8 सोमवार के व्रत रखे जाएंगे, यहां जानिए क्यों


Sawan somvar 2023 : इस बार सावन में 4 नहीं 8 सोमवार के व्रत रखे जाएंगे, यहां जानिए क्यों

Malmas 2023 : 18 जुलाई से 16 अगस्त तक मलमास रहेगा जिसका समापन अमावस्या को होगा.

First Somvari vrat  :  इस बार सावन का महीना 04 जुलाई से शुरू हो रहा है जिसका समापन 31 अगस्त को पूर्णिमा के दिन होगा, यानी कुल 59 दिन तक होगा श्रावण मास. आपको बता दें कि इस बार सावन के महीने में 19 साल बाद मलमास भी पड़ रहा है जिसके चलते यह दो चरणों में होगा, पहला होगा 13 दिन का 04 जुलाई से 17 जुलाई. उसके बाद 18 जुलाई से 16 अगस्त तक मलमास रहेगा जिसका समापन अमावस्या को होगा. इसके बाद 17 अगस्त को फिर से सावन शुरू होगा जो 31 अगस्त तक चलेगा. ऐसे में इस बार सावन का व्रत दो हिस्सों में रखा जाएगा. तो आइए जान लेते हैं  सावन के सोमवारी व्रत मलमास के पहले और बाद में किस तारीख में पड़ रहे हैं.

सावन सोमवार व्रत की तारीख 2023

यह भी पढ़ें

पहला सोमवार व्रत अष्टमी तिथि 10 जुलाई, 2023

दूसरा सोमवार व्रत अमावस्या तिथि 17 जुलाई, 2023

तीसरा सोमवार व्रत षष्ठी तिथि 24 जुलाई, 2023

चौथा सोमवार व्रत त्रयोदशी 31 जुलाई, 2023

पांचवा सोमवार व्रत सप्तमी तिथि 07 अगस्त, 2023

छठा सोमवार व्रत सप्तमी तिथि 14 अगस्त, 2023

सातवां सोमवार व्रत नागपंचमी तिथि 21 अगस्त, 2023 

आठवां सोमवार व्रत द्वादशी तिथि 28 अगस्त, 2023

क्या आप जानते हैं सावन में शिवलिंग की इस तरह पूजा करने से 9 ग्रह रहते हैं शांत

सावन में अन्य व्रत 

इस बार 4 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावण मास में 8 सोमवार व्रत के अलावा 9 मंगला गौरी व्रत, 2 शिवरात्रि, 4 प्रदोष का व्रत भी पड़ेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

”वह हमेशा मेरा पक्ष लेती रही हैं” – अपनी मां तनुजा के बारे में काजोल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *