Save Future Generations : माफी के बाद भी अपने कमेंट को लेकर ट्रोल हो रहे रणवीर इलाहाबादिया, यूट्यूब ने हटाया वीडियो
नई दिल्ली:
यूट्यूबर और पोडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया, जिन्हें बियरबाइसेप्स के नाम से भी जाना जाता है, हाल ही में इंडियाज गॉट लैटेंट नाम के कॉमेडी शो में नजर आए थे. इसमें उन्होंने एक बेहद अभद्र कमेंट किया, जिसके कारण उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. बता दें कि इस दौरान उनके साथ समय रैना, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखीजा, जिन्हें ‘द रिबेल किड’ के नाम से जाना जाता है, भी मौजूद थे.
सोशल मीडिया पर रणवीर इलाहाबादिया का यह बेहद अभद्र कमेंट तेजी से वायरल होने लगा और इसे लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया, जिसके बाद सोमवार को उन्होंने अपनी गलती के लिए माफी मांगते हुए भी एक वीडियो जारी किया. अपने वीडियो में उन्होंने कहा कि वह कॉमेडी करना नहीं जानते हैं और अपनी गलती के लिए माफी मांगते हैं. हालांकि, इसके बावजूद भी अभी तक एक्स पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है और सेव फ्यूचर जेनरेशन ट्रेंड हो रहा है.
I shouldn’t have said what I said on India’s got latent. I’m sorry. pic.twitter.com/BaLEx5J0kd
— Ranveer Allahbadia (@BeerBicepsGuy) February 10, 2025
महाराष्ट्र सीएम ने रणवीर इलाहाबादिया के कमेंट पर कहा लिया जाएगा एक्शन
बता दें कि रणवीर की माफी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के उस बयान के कुछ घंटों बाद आई जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने क्लिप नहीं देखी है, लेकिन उन्हें पता चला है कि यह “बहुत अश्लील” है. उन्होंने यह भी कहा था कि जो कोई भी “शालीनता की सीमाएं पार करेगा” उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फडणवीस ने रिपोर्टर्स से कहा था, “मुझे इस बारे में जानकारी दी गई है, हालांकि मैंने अभी तक इसे नहीं देखा है. मुझे पता चला कि यह बहुत अश्लील और गलत था. हर किसी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, लेकिन यह स्वतंत्रता तब समाप्त हो जाती है जब हम दूसरों की स्वतंत्रता का अतिक्रमण करते हैं. हर किसी की एक सीमा होती है और अगर कोई इस सीमा को पार करेगा तो उसपर एक्शन लिया जाएगा.”
#WATCH | Mumbai: On controversy over YouTuber Ranveer Allahbadia’s remarks on a show, Maharashtra CM Devendra Fadnavis says, “I have come to know about it. I have not seen it yet. Things have been said and presented in a wrong way. Everyone has freedom of speech but our freedom… pic.twitter.com/yXKcaWJWDD
— ANI (@ANI) February 10, 2025
सोशल मीडिया पर गुस्साए लोग, ऐसे कर रहे हैं रिएक्ट
बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अभी भी #SaveFutureGenerations ट्रेंड कर रहा है और लोग यूट्यूबर-इंफ्लूएंसर रणवीर इलाहाबादिया के कमेंट से बेहद गुस्से में हैं. सोशल मीडिया पर कई लोगों का कहना है कि रणवीर इलाहाबादिया ने फेक माफी मांगी है. इस पर एक यूजर ने लिखा, जजमेंट चूक हूई – इस स्टेटमेंट को देखकर मैं कह सकता हूं कि इन्हें लॉ सूट या फिर सोशल मीडिया पर सब्सक्राइबर्स को खोने का अधिक डर है…
Lapse in judgement- Ye statement dekh ke, I can say …accchaa
These degenerates are more worried about legal suits and loss of SM subscribers than any sincere apologies! pic.twitter.com/aUvZU6Qfkd— Dr Vivek Pandey (@vivekortho007) February 10, 2025
अन्य ने लिखा, “जबरदस्ती मांगी गई माफी, दिल से मांगी गई माफी नहीं होती”.
A forced apology is never from the heart. pic.twitter.com/J552FIUHgZ
— Nalini Unagar (@NalinisKitchen) February 10, 2025
यहां आपको बता दें कि रणवीर इलाहाबादिया के माफी मांगने से पहले ऑथर निलेश मिश्रा ने भी उनके इस कमेंट को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था. अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा था, “इस कंटेंट को अडल्ट के तौर पर नामित नहीं किया गया है – इसे एक बच्चा भी आसानी से देख सकता है, अगर एल्गोरिदम उसे वहां ले जाता है. यूट्यूबर्स में जिम्मेदारी की भावना नहीं है. मुझे इस बात पर बिल्कुल आश्चर्य नहीं हुआ कि जज की कुर्सी पर बैठे चार लोगों और दर्शकों में से बहुत से लोगों ने इसका जश्न मनाया और खूब हंसे.”
“Would you rather watch your parents have sex for the rest of your life — or would you join in once and stop it forever?”
Meet the perverted creators who are shaping our country’s creative economy. I am sure each one has a following of millions.
This content is not designated as… https://t.co/UjwKyPIhJQ— Neelesh Misra (@neeleshmisra) February 9, 2025
यूट्यूब ने हटाया वीडियो
यहां आपको यह भी बता दें कि इंडियाज गॉट लैटेंट के नए एपिसोड पर हुए विवाद के बाद यूट्यूब ने इस एपिसोड को प्लेटफॉर्म से हटा दिया है.