saurabh rajput case muskan demands government advocate in her case ann | सौरभ हत्याकांड में आरोपी मुस्कान ने कर दी बड़ी मांग, कहा
सौरभ राजपूत हत्याकांड में सट्टेबाजी का एंगल सामने आया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, साहिल लंबे समय से सट्टे का आदी था और आईपीएल में सट्टा लगाने की तैयारी कर रहा था. इस सट्टेबाजी में मुस्कान भी शामिल थी और वह साहिल को सट्टा लगाने के लिए पैसा देती थी.
घर खर्च का पैसा जाता था सट्टे में
जांच में यह सामने आया है कि सौरभ जो पैसा घर खर्च के लिए मुस्कान को भेजता था, उसी पैसे से मुस्कान और साहिल सट्टे में दांव लगाते थे. पुलिस को शक है कि पैसे को लेकर कोई विवाद हुआ होगा, जिसकी वजह से यह हत्या की गई.इस लिए इस एंगल को लेकर भी जाँच कर रही है.
पुलिस को सट्टेबाजों की तलाश
मेरठ पुलिस उस बुकी की भी तलाश कर रही है, जिससे साहिल सट्टा लगवाता था. सूत्रों के मुताबिक, साहिल केवल क्रिकेट ही नहीं, बल्कि कई अन्य खेलों में भी सट्टा खेलता था. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या साहिल पर कोई बड़ा कर्ज था और क्या हत्या की वजह इसी कर्ज से जुड़ी तो नहीं है.
मुस्कान ने मांगा सरकारी वकील
इस बीच, मुस्कान ने अपने बचाव के लिए सरकारी वकील की मांग की है. उसने पुलिस से कहा है कि वह अपने केस को लेकर सरकारी वकील से बात करना चाहती है.
दिल के आर-पार चाकू, गर्दन-कलाई पर निशान, स्ट्रोक से सौरभ की हुई मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा
हत्या की साजिश या पैसों का विवाद?
अब तक की जांच में यह साफ नहीं हो पाया है कि यह मामला सिर्फ आपसी रंजिश का है या पैसों और सट्टेबाजी से भी जुड़ा हुआ है. पुलिस सभी एंगल की भी जांच कर रही है कि सौरभ को इन सब चीजों की जानकारी थी या नही ये खंगाल रही है.
जल्द खुलेंगे और राज
मेरठ पुलिस इस हत्याकांड की हर एंगल से जांच कर रही है. जल्द ही सट्टेबाजों और पैसों के लेन-देन से जुड़े और सबूत सामने आ सकते हैं. पुलिस का कहना है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट और मोबाइल कॉल डिटेल्स मिलने के बाद मामले की और सच्चाई सामने आएगी.