Saurabh Murder Case Muskaan and Saurabh wedding surfaced with parents told whole story see Photo ann
Saurabh Murder Case: एबीपी न्यूज के पास मुस्कान और सौरभ की शादी की एक्सक्लूसिव तस्वीरें आई हैं, जिनमें दोनों की शादी के अनदेखे पल कैद हैं. ये तस्वीरें इस बात का सबूत हैं कि मुस्कान और सौरभ ने किन हालातों में लव मैरिज की थी और उनके रिश्ते को लेकर परिवारों की क्या प्रतिक्रिया थी.
मुस्कान के माता-पिता ने एबीपी न्यूज को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि वे इस शादी के खिलाफ थे, इसलिए उन्होंने इसमें हिस्सा नहीं लिया. हालांकि, सौरभ के परिवार ने इस शादी को स्वीकार किया था और वे इसके पक्ष में थे. मुस्कान की मां ने कहा, “हमने मुस्कान को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसने सौरभ के साथ शादी का फैसला कर लिया.”
दो गद्दों पर बिताई थी पहली रात
मुस्कान के माता-पिता ने बताया कि जब उन्होंने शादी को मंजूरी नहीं दी तो कुछ दिन बाद ही सौरभ के घर से मुस्कान और सौरभ को घर से निकलना पड़ा. उन्होंने अपनी पहली रात महज दो गद्दों पर गुजारी. इस दौरान उन्होंने किसी से कोई मदद नहीं मांगी और अपने दम पर नया जीवन शुरू किया.
मुस्कान के माता-पिता ने कहा कि उन्होंने सौरभ से कोई पैसा नहीं लिया और जो आरोप सौरभ के परिवार की ओर से लगाए जा रहे हैं, वे पूरी तरह गलत हैं. उन्होंने साफ किया कि वे हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं और सच्चाई सामने आनी चाहिए. मुस्कान की मौत के बाद उसके माता-पिता ने उसे याद करते हुए भावुक होकर कहा कि उनकी बेटी ने जो किया वह दिल दहला देने वाला है.
उन्होंने मुस्कान और साहिल के लिए फांसी की मांग की और कहा कि “ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.” मुस्कान के माता-पिता ने इस इंटरव्यू में साहिल को अपनी बेटी का सबसे बड़ा दुश्मन बताया. उन्होंने कहा कि “अगर हमें पहले से ही इस खतरे का अंदाजा होता, तो शायद हम अपनी बेटी को बचा सकते थे.”
कानपुर: गलत इलाज से युवक की मौत, सड़क पर हंगामा, हजारों लोग पहुंचे, पुलिस के हाथ-पांव फूले
सौरभ की मर्चेंट नेवी से जुड़ी तस्वीरें भी आईं सामने
एबीपी न्यूज के पास सौरभ की मर्चेंट नेवी की तस्वीरें भी हैं, जिनमें वह मुस्कान के साथ बिताए गए पलों को याद करता नजर आ रहा है. ये तस्वीरें इस बात की गवाही देती हैं कि मुस्कान और सौरभ का रिश्ता कैसा था और उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों में एक-दूसरे का साथ कैसे निभाया.
मुस्कान के माता-पिता ने साफ कहा कि वे किसी भी तरह की जांच से पीछे नहीं हटेंगे और सच सबके सामने आना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर उनकी बेटी ने अपराध किया है तो दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. मुस्कान और सौरभ की शादी की इन तस्वीरों से उनके रिश्ते के कई अनदेखे पहलू सामने आए हैं, जो अब तक लोगों की नजरों से दूर थे. अब सभी की नजरें इस मामले की जांच पर टिकी हैं, ताकि सच्चाई सामने आ सके.