saurabh bhardwaj says popularity of bjp declining after cm arvind kejriwal arrest
Delhi News: दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने रविवार को यह दावा किया सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी से बीजेपी (BJP) को चुनाव में भारी नुकसान होगा क्योंकि लोगों की सहानुभूति आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के लिए है. सौरभ भारद्वार ने यह बात ऐसे समय में कही है जब इंडिया गठबंधन ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ रामलीला मैदान में बड़ी रैली आयोजित की.
पत्रकारों से बातचीत में सौरभ भारद्वाज ने कहा, ”21 मार्च से बीजेपी का ग्राफ गिरने लगा है. लोगों के मन में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के लिए सहानुभूति है. इस वजह से भारतीय जनता पार्टी को बड़ा नुकसान होगा.” वहीं, रैली से पहले सौरभ भारद्वाज ने यह दावा किया था कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ लोगों में गुस्सा है. सौरभ भारद्वाज ने कहा, ”लोगों को यह पसंद नहीं आया कि एक सीएम जेल में रहे. रैली से देश में एक बड़ा संदेश जाएगा और यह बीजेपी के लिए एक बड़ी चुनौती होगी.”
#WATCH AAP मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “21 मार्च से भाजपा का ग्राफ गिरने लगा है और अरविंद केजरीवाल को लेकर लोगों के मन में सहानुभूति है। इससे भाजपा का बड़ा नुकसान होगा।” pic.twitter.com/JzhtWLy7LH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2024
रैली में जुटा इनका जमावड़ा
इंडिया गठबंधन की इस महारैली में सहयोगी पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं का जमावाड़ा देखा गया. महाराष्ट्र से उद्धव ठाकरे, शरद पवार, आदित्य ठाकरे, जम्मू कश्मीर से महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला, बिहार से तेजस्वी यादव, यूपी से अखिलेश यादव पहुंचे तो वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने भी शिरकत की. सभी ने एक-एक कर मंच से रैली को संबोधित किया और बीजेपी पर जमकर भड़ास निकाली.
सुनीता ने पढ़ी सीएम केजरीवाल की गारंटी
रैली में सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी पहुंचीं. सुनीता ने सीएम केजरीवाल की चिट्ठी पढ़कर सुनाई जिसमें आम आदमी पार्टी की छह गारंटियों का जिक्र था. वहीं, सुनीता ने रैली को संबोधित करते हुए पूछा, ”पूछना चाहती हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरे पति को जेल में क्यों डाल दिया. क्या पीएम ने सही किया? क्या मानते हैं कि केजरीवाल सच्चे देशभक्त और ईमानदार इंसान हैं?”
ये भी पढ़ें– INDIA Bloc Rally: ‘हेमंत सोरेन ने पिछड़ों के लिए काम किया तो BJP…’, केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी पर भड़के CM चंपई सोरेन