Fashion

Saurabh Bhardwaj reaction on frozen of Congress’s party all accounts | कांग्रेस का अकाउंट फ्रिज होने पर सौरभ भारद्वाज बोले


Delhi News: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कांग्रेस का बैंक अकाउंट्स फ्रिज होने पर बड़ा बयान  दिया है. उन्होंने कांग्रेस का अकाउंट फ्रिज होने पर कहा, “अब यह साफ हो गया है कि केंद्रीय एजेंसियां, चाहे वह ईडी हो, आयकर विभाग, या कोई और, सभी के सभी विपक्षी दलों के बैंक खातों के पीछे पड़ गए हैं.

आप नेता ने कहा कि आयकर विभाग पिछले कई वर्षों से आम आदमी पार्टी के बैंक खातों के पीछे पड़े हैं. इसके आगे उन्होंने कहा,  “जो चुनावी बॉन्ड गैर कानूनी व असंवैधानिक थे, उसका लाभ उठाकर भारतीय जनता पार्टी ने देश के उद्योगपतियों से 6 हजार करोड़ रुपये लिए. जिन उद्योपतियों से बीजेपी को पैसा दिया, उस पर कोई सवाल नहीं करता है.” इतना ही नहीं, चंदा देने वाले पूंजीपतियों का बीजेपी ने सपोर्ट भी किया. अब आयकर विभाग हर विपक्षी दल के अकाउंट के पीछे पड़ी है. 

 

देश में लोकतंत्र भी ​फ्रिज 

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने शुक्रवार को सबसे पहले पार्टी का अकाउंट फ्रिज होने का दावा किया था. उन्होंने कहा था कि पार्टी के सारे बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “हिंदुस्तान में लोकतंत्र पूरी तरह से खत्म हो चुका है। देश की मुख्य विपक्षी पार्टी के सारे अकाउंट्स फ्रीज कर दिए गए हैं.” पार्टी के केवल अकाउंट फ्रीज नहीं हुए बल्कि देश का लोकतंत्र भी फ्रीज हो गया. अब इस इस मामले में बुधवार को IT ट्रिब्यूनल में सुनवाई होगी.

आईटी डिपार्टमेंट ने दी ये सफाई

कांग्रेस के पोस्ट एक्स में बताया गया है कि अजय माकन की याचिका पर आयकर विभाग और आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (ITAT) ने कहा है कि कांग्रेस को यह सुनिश्चित करना होगा कि 115 करोड़ रुपये बैंक खातों में जमा रहें. यह 115 करोड़ बैंक खातों में अंकित ग्रहणाधिकार है. पार्टी 115 करोड़ रुपये के अतिरिक्त पैसा ही खर्च कर सकती है. इसका मतलब है कि 115 करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए गए हैं. विडंबना यह है कि हमारे चालू बैंक खातों में 115 करोड़ रुपये से भी काफी कम पैसे हैं.”

 

Alipur Fire: सीएम अरविंद केजरीवाल ने अलीपुर अग्निकांड के पीड़ितों के लिए किया मुआवजे का एलान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *