Saurabh Bharadwaj Attack on BJP Govt Narendra Modi Cabinet Through Jitan Ram Manjhi Lord Ram
Saurabh Bharadwaj On Jitan Ram Manjhi: नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बन गई है. रविवार (9 जून) को नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली. इस बीच दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने भगवान राम के काल्पनिक होने को लेकर जीतनराम मांझी के ज़रिये बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को घेरा है.
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ”बीजेपी ने तीसरी बार कल (9 जून) को NDA की सरकार बनाई. उसमें ऐसे मंत्री ने शपथ ली है जिनका मानना है भगवान राम और उनकी रामायण काल्पनिक है. यानी भगवान राम नहीं हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया कि भगवान राम और रावण में राम से कर्मठ रावण हैं. ये बात जीतनराम मांझी जी ने कही है. मोदी जी ने इन्हें कैबिनेट में जगह दी है”.
क्या बीजेपी ये मानती है कि राम काल्पनिक हैं- भारद्वाज
सवाल के लहजे में दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने पूछा, ”क्या बीजेपी ये मानती है कि राम काल्पनिक हैं? रामायण काल्पनिक हैं? काउंटिंग के दिन बीजेपी के कार्यकर्ता कह रहे थे कि मोदी जी जय श्रीराम. मोदी जी ने इसका जवाब नहीं दिया और कहा कि जय जगन्नाथ. एक ही दिन में भगवान बदल दिए और एक ऐसे आदमी को कैबिनेट में लिया गया जो राम को काल्पनिक मानता है”.
दिल्ली में पानी की क़िल्लत पर LG वीके सक्सेना के साथ मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज की बैठक पर भी उन्होंने जवाब दिया. भारद्वाज ने कहा, ”ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. LG साहब से जो वहां चर्चा हुई उन्होंने कहा कि यही दो बातें हैं वही बाहर कहिएगा. अब प्रेस रिलीज में झूठ कहा है. वो PR मिसलिडिंग है. मैं LG साहब को निवेदन कर रहा हूं कि वो मीटिंग का वीडियो जारी करें.”
ये भी पढ़ें: