Fashion

Satish Poonia BJP incharge Exclusive claim victory in Haryana assembly election ann


Satish Poonia Appointes as Haryana BJP Incharge: राजस्थान बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया को हरियाणा प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है. राजस्थान की तरफ से इसे एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के रूप में देखा जा रहा है. पूनिया ने अपनी प्रक्रिया देते हुए कहा की हरियाणा का संगठन मजबूत है और वहां पर इस बार बीजेपी जीत की हैट्रिक लगाएगी. 

उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें हरियाणा का प्रभारी बनाया गया था. उस दौरान उन्हें कुल 22 दिन मिले थे, जिसमें उन्होंने काफी कुछ वहां से सीखा है. अब उसका लाभ इस विधानसभा चुनाव में मिलेगा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व का बहुत धन्यवाद है कि इतने महत्वपूर्ण राज्य का प्रभारी बनाया है. हरियाणा की जनता का मूड और मिजाज बेहतर है. वहां की जनता की प्राथमिकता में कांग्रेस नहीं है. इसबार हम अच्छे से टास्क पूरा करेंगे. 

क्या है हरियाणा में चुनौती? 
देखिये, राजनीति में चुनौती के बिना कुछ नहीं है. हरियाणा में बीजेपी कांग्रेस के मुकाबले बहुत आगे हैं. केंद्र और राज्य दोनों सरकारों के 10 साल के कार्यकाल को वहां की जनता बेहतर मान रही है. इसलिए, वहां पर हम चुनाव मैदान में मजबूत है. वहां पर खूब काम हुआ है. 

क्या है ताकत? 
भाजपा की सरकार ने वहां पर करप्शन से लोगों को मुक्ति दी है. पहले लोग खर्ची और पर्ची की सरकार कहते थे लेकिन अब पिछले 10 सालों में हरियाणा की भाजपा सरकार ने यह सब बदल दिया है. दूसरी बात यह है कि भाजपा का संगठन वहां पर बेहद मजबूत है. जमीन पर डटकर लड़ रहा है. लोकसभा चुनाव में पार्टी के साथ यह दिखा है. वहीं केंद्र की सरकार ने वहां पर कई बड़ी योजनाएं दी हैं. इसलिए हरियाणा की जनता चाहेगी कि डबल इंजन की सरकार बनी रहे. क्योंकि, जो काम वहां पर हुए हैं वो पहले नहीं हो पाए थे.

ये भी पढ़ें

सतीश पूनिया को BJP ने दी अहम जिम्मेदारी, अब इस भूमिका में दिखेंगे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *