Fashion

Satish Golcha Director General of Delhi Prisons Announced Grant of Remission To More Than 1160 convicts On 78th Independence Day


Satish Golcha Announced Grant of Remission: 78वें स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली जेल के महानिदेशक सतीश गोलचा ने 1,160 से अधिक दोषियों को सजा में छूट देने की घोषणा की है. इसके अलावा, उन्होंने बताया कि जेलों में कैदियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए जेलों ने 1,248 अतिरिक्त फेस रिकग्निशन सिस्टम वाले CCTV कैमरे लगाए हैं.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली जेल, तिहाड़ के एक बयान के अनुसार, गोलचा ने गुरुवार (15 अगस्त) को परिसर में तिरंगा फहराने के बाद दोषियों के लिए विशेष छूट की घोषणा की. इसमें कहा गया है कि कुल 1,160 योग्य दोषियों को जेल में उनके आचरण के आधार पर 15 से 25 दिनों तक की छूट दी गई.

जेल में शिक्षा और कौशल विकास कार्यक्रमों पर जोर

जेल के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए डीजी सतीश गोलचा ने कहा, ”दिल्ली की सभी जेलों में नए आपराधिक कानून लागू किए गए हैं और अदालतों के समक्ष कैदियों की ऑनलाइन पेशी के संबंध में काम अंतिम चरण में है. इसके अतिरिक्त, जेल विभाग कैदियों के लिए शिक्षा और कौशल विकास कार्यक्रमों पर जोर देकर ‘सुधारात्मक दर्शन’ विषय पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है.”

जेलों में प्रोफेशनल ट्रेनिंग

सतीश गोलचा ने जेलों में प्रोफेशनल ट्रेनिंग को लेकर भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ”विभाग दिल्ली की जेलों में व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने और पुनर्वास कार्यक्रमों को और बढ़ाने के लिए मैक्स हेल्थकेयर फैसिलिटीज, प्रिमेरो, केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय, आईओसीएल, फिक्की और आर्ट ऑफ लिविंग के साथ सहयोग कर रहा है.”

कैदियों के स्वास्थ्य पर भी जेल प्रशासन का फोकस

दिल्ली जेल के महानिदेशक ने आगे कहा, ”स्वास्थ्य और कल्याण भी जेल प्रशासन का फोकस है. 10,573 कैदियों के लिए एचआईवी, हेपेटाइटिस बी और सिफलिस के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किए गए. 

गोलचा ने कहा कि इसके अतिरिक्त, एम्स के सहयोग से जेल नंबर छह में एक विशेष सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया. उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली जेलों में 3,200 नए पदों के सृजन का प्रस्ताव विचार के अंतिम चरण में है.

ये भी पढ़ें:

‘राजनीति से ऊपर उठकर…’, कोलकाता रेप-मर्डर केस में स्वाति मालिवाल ने ममता बनर्जी को लिखा पत्र



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *