Sarv Khap Panchayat demand to give vinesh phogat facilities of a gold medal winner and bharat ratna award paris olympics 2024
Vinesh Phogat News: हरियाणा में सर्वखाप पंचायत के तहत आने वाली जींद जिले की 24 खापों ने मंगलवार को मांग की कि स्वर्ण पदक विजेता को दी जाने वाली सभी सुविधाएं पहलवान विनेश फोगाट को दी जाएं. साथ ही विनेश को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए. खाप के चौधरियों ने मंगलवार को उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपकर यह मांग की. ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि पहलवान विनेश फोगाट के मामले की जांच उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश से करवाई जाए.
‘खेल फेडरेशन में राजनीति की जा रही है’
खापों का आरोप है कि साजिश के तहत विनेश फोगाट को ओलंपिक से बाहर किया गया. सर्वखाप पंचायत के महासचिव गुरविंद्र सिंह संधू ने कहा कि विनेश को स्वर्ण पदक विजेता वाली सुविधाएं व सम्मान मिलना चाहिए. खाप चौधरियों ने कहा कि खेल फेडरेशन में राजनीति की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि जहां खेलों में कोई रूचि नही है, वहां गुजरात को 600 करोड़ रुपये, उत्तर प्रदेश को 450 करोड़ रुपये खेल बजट में दिए जा रहे हैं जबकि हरियाणा को केवल 60 करोड़ रुपये का बजट मिला है, जहां सबसे ज्यादा मेडल आए हैं. विनेश का ओलंपिक के फाइनल से पहले वजन निर्धारित सीमा से 100 ग्राम अधिक पाया गया. इस पहलवान ने पिछले बुधवार को खेल पंचाट में इस फैसले के खिलाफ अपील की है.
बता दें कि विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक के फाइनल में 100 ग्राम अधिक वजन पाये जाने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था. जिसके बाद हरियाणा की खाप पंचायत विनेश फोगाट के समर्थन में आ गई है. 10 अगस्त को भी महिला पहलवान के समर्थन में हरियाणा के चरखी दादरी में ‘सर्व खाप महापंचायत’ हुई जिसमें विनेश को भारत रत्न दिये जाने की मांग की गई. वहीं खाप पंचायत के प्रतिनिधियों ने विनेश से कुश्ती से संन्यास लेने के अपने फैसले की समीक्षा करने की भी अपील की.
यह भी पढ़ें: कौन है बिल्ला हवेलियां? जिसके पाकिस्तानी तस्करों से संबंध, अब अृमतपाल सिंह वाली जेल में रहेगा