Sara Tendulkar Parody Account Message For Shubman Gill For World Cup 2023 Ind Vs Aus Match – World Cup 2023: शुभमन गिल के लिए खास मैसेज, लिखा

IND VS AUS मैच से पहले शुभमन गिल के लिए मैसेज
नई दिल्ली:
क्रिकेट विश्व कप 2023 (Cricket World Cup 2023) का फाइनल देखने के लिए केवल क्रिकेट फैंस ही नहीं भारत में सेलेब्स भी पूरी तरह तैयार था. दरअसल, इंडिया वर्सेज ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia Match) था, जिसे देखने के लिए हर कोई एक्साइटेड नजर आया. यह IND VS AUS का मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ, जिसे देखने एक लाख तीस हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ स्टेडियम में थी. इनमें सेलेब्स भी शामिल हुए. सारा तेंदुलकर के पैरोडी एकाउंट से एक मैसेज शुभमन गिल के लिए आया था.
यह भी पढ़ें
इस एकाउंट से सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) की एक तस्वीर एक्स पर शेयर की गई थी, जिसमें उन्हें मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. इस ट्वीट के साथ कैप्शन में लिखा गया था, हम फाइनल गेम के लिए वहां होंगे इंडिया. प्ले वैल शुभमन गिल #WorldcupFinal #INDvsAUSfinal #CWC23Final #INDvsAUS..
Will be there for the Final Game 🇮🇳🏆 Play well @ShubmanGill 🫰❣️ #WorldcupFinal#INDvsAUSfinal#CWC23Final#INDvsAUSpic.twitter.com/9VZVy1nIdk
— Sara Tendulkar (@SaraTendulkar__) November 18, 2023
बता दें, बीते कुछ दिनों से शुभमन गिल (Shubman Gill) और सारा तेंदुलकर को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें आती रहती हैं. वहीं दोनों को फैंस काफी पसंद भी करते हैं. सारा तेंदुलकर की बात करें तो वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरत फोटो से फैंस का दिल जीत लेती हैं.