Sanwaliya Set Mandir Donation Box Reveals 17 crore cash 2 kg gold including gold biscuits
Sanwaliya Seth Mandir Donation: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में प्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलिया सेठ मंदिर में हर दिन सैकड़ों-हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं. अपनी श्रद्धा के अनुसार भक्त यहां भगवान के चरणों में चढ़ावा चढ़ाते हैं. मंदिर का खजाना यानी कि डोनेशन बॉक्स हर महीने खोला जाता है, जिसमें से करोड़ों रुपये की नगदी और सोने चांदी के आभूषण निकलते हैं.
इस बार भी खोले गए भंडारे में कैश, सोने-चांदी के जेवरात समेत सोने के बिस्किट भी निकले हैं. नगदी की बात करें तो करीब 17 करोड़ रुपये मिले हैं और कुल 15 सोने के बिस्किट हैं. यह राशि 4 राउंड की काउंटिंग में सामने आई है.
चार राउंड में सामने आई राशि
कृष्णधाम सांवलिया सेठ ने भंडारा 5 जून को खोला था. इसके बाद एक के बाद एक राउंड में राशि बढ़ती चली गई. वहीं, अंतिम चौथे राउंड में 3 करोड़ 19 लाख 69 हजार 984 रुपये की गिनती हुई. चारों चरणों में 13 करोड़ 47 लाख 85 हजार 984 रुपयों की काउंटिंग हुई.
इसके अलावा, ऑनलाइन और भेंट कक्ष से 3 करोड़ 64 लाख 89 हजार रुपये मिले. कुल 17 करोड़ 12 लाख 74 हजार 984 रुपए सांवरा सेठ को चढ़ाए गए थे. काउंटिंग के दौरान मंदिर मंडल अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर, सीईओ और एडीएम प्रशासन राकेश कुमार, मंदिर मंडल सदस्य भेरूलाल सोनी सहित अन्य उपस्थित थे.
15 सोने के बिस्किट निकले
भंडारे में नगदी के साथ साथ सोने चांदी के आभूषण भी निकले. वहीं, इसमें एक भक्त ने 100-100 ग्राम के 15 सोने के बिस्किट भी चढ़ाए. आभूषणों की बात करें तो इस बार चढ़ावा सोने के बिस्किट और भेंट कक्ष को जोड़कर 1 किलो 849 ग्राम 510 मिलीग्राम सोने की प्राप्ति हुई है.
वहीं, चांदी इस बार रिकॉर्ड प्राप्त हुई है. चांदी के आभूषण 68 किलो 6 ग्राम 500 मिलीग्राम मिले. इसमें से 17 किलो 550 ग्राम चांदी भंडारे और 51 किलो 5 ग्राम 500 मिलीग्राम भेंट कक्ष से मिली.
यह भी पढ़ें: 4500 रुपये महीने के बेरोजगारी भत्ते पर अशोक गहलोत ने भजनलाल शर्मा सरकार को घेरा, क्या है आरोप?