Fashion

Sanoj Mishra director of The Diary of West Bengal found in Assi Ghat in Varanasi ann


Sanoj Mishra director of The Diary of West Bengal: “द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल” के डायरेक्टर सनोज मिश्रा 14 तारीख से संदिग्ध तरीके से गायब हुए थे. इसके बाद उनकी पत्नी ने अलग-अलग लोगों से अपने पति को ढूंढने के लिए गुहार लगाई थी. इस दौरान लखनऊ पुलिस ने अपनी टीमें बनाकर और सर्विलांस के माध्यम से सनोज को ढूंढना शुरू किया था. कंगना रनौत ने भी सनोज की पत्नी द्युति से इस दौरान फोन पर बात कर मदद का आश्वासन दिया था.

21 अगस्त की रात सनोज के पुराने परिचित को वो वाराणसी के अस्सी घाट पर दिखे. परिचित ने फोन कर सनोज मिश्रा की पत्नी को बताया.  जिसके बाद उनकी पत्नी 22 अगस्त को वाराणसी पहुंची और उनको साथ लाकर लखनऊ के अस्पताल में एडमिट कराया. जानकारी के मुताबिक सनोज मिश्रा की तबायत फिलहाल खराब चल रही है. 

कोलकाता में कुछ लोग क्यों ढूंढ रहे थे सनोज को 

पत्नी द्युति मिश्रा ने एबीपी लाइव से बातचीत में बताया कि अभी उनके पति पूरी तरीके से बात करने की स्थिति में नहीं हैं और वह बहुत कुछ बता नहीं पा रहे हैं. हालांकि कुछ टूटे-फूटे शब्दों में उन्होंने अपनी कुछ बातें रखी है, जिसमें सनोज ने बताया कि 15 तारीख को कोलकाता में काली जी के मंदिर के पास सनोज ने अपने वकील को फोन करने के लिए अपना फोन खोला था, तभी उनको दिखाई दिया कि कुछ लोग सनोज की फोटो लेकर उनको ढूंढ रहे हैं.

अस्सी घाट पर दोस्त को दिखाई दिए सनोज मिश्रा

जब सनोज को लगा कि उनको फोन के कारण लोग ट्रेस कर रहे हैं तो उन्होंने अपने दोनों फोन वहीं बंद कर के दून एक्सप्रेस पकड़ी और वहां से वाराणसी आ गए. वहीं वाराणसी में सनोज के साथ पिछले दिनों एक पिक्चर में काम करने वाले उनके साथी को वो अस्सी घाट पर दिखे. इसके बाद उनके साथ सनोज को अपने साथ ले गए और पत्नी को फोन कर बुलाया. इसके बाद पत्नी और परिजन उनको बनारस से लखनऊ ले आए हैं.

तबीयत ठीक होने पर इन सवालों का जवाब दे सकते हैं सनोज

हालांकि इस कहानी में अभी भी कई बातों का जवाब आना बाकी है, कि ऐसा क्या हुआ की 14 को कोलकाता पहुंचने के बाद सनोज ने अपना फोन नहीं खोला. 14 से 15 तक सनोज कहां थे. सनोज कोलकाता से कब निकले और कब वाराणसी पहुंचे. वाराणसी पहुंचने के बाद उन्होंने क्यों किसी से संपर्क नहीं किया. वाराणसी में वह कितने दिन और कहां रहे. यह तमाम ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब तबीयत ठीक होने पर सनोज ही दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें: ‘मुंह पर तकिया रख अब्बू ने अम्मी को मार डाला’, 5 साल के मासूम ने खोला हत्यारे पिता का राज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *