Fashion

Sanjay Singh warns tdp and jdu over lok sabha speaker elections


Lok Sabha Speeker Election News: आम आदमी पार्टी (AAP) नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने लोकसभा के स्पीकर के चुनाव के मुद्दे पर कहा कि यह एनडीए के घटक दलों और इंडिया गठबंधन दोनों के लिए चिंता का विषय़ है. दरअसल, ऐसी संभावना है कि लोकसभा के स्पीकर का उम्मीदवार बीजेपी के किसी सांसद को बनाया जा सकता है. संजय सिंह ने इसी परिप्रेक्ष्य में यह बात कही. 

संजय सिंह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”सबसे ज्यादा चिंता का विषय एनडीए के घटक दलों के लिए है. इंडिया गठबंधन के घटक दलों के लिए भी चिंता का विषय़ है. आज मेरी बात टीडीपी के मित्रों और जेडीयू के मित्रों को समझ ना आ रही है. इस पार्टी (बीजेपी) का इतिहास जरूर याद करना चाहिए. पिछले 10 सालों में अलग-अलग राज्यों की छह-सात सरकारें तोड़फोड़कर गिराई है. जहां तक टीडीपी का सवाल है.”

एनडीए के घटक दलों के लिए पैदा होगा खतरा- संजय सिंह
आप सांसद ने आगे कहा, ”टीडीपी के चार राज्यसभा सांसद तोड़कर बीजेपी में शामिल किए गए थे. संसदीय इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि 150 सांसद जनिलंबित करके बाहर किए गए थे. आप कल्पना कर सकते हैं कि इन परिस्थितियों में स्पीकर महोदय अगर बीजेपी के अनुरूप उनके हिसाब से काम करेंगे तो एनडीए के घटकर दलों के लिए कितना खतरा हो  सकता है. किस प्रकार उनकी पार्टियों को खंडित किया जा सकता है. ये सब होगा और सभी देखेंगे.”

संसद में किन मुद्दों को उठाएंगे?
संजय सिंह ने कहा, ”इस बार सबसे बड़ा सवाल पानी का मुद्दा है. वह उठाएंगे. देश के लिए सबसे बड़ा मुद्दा नीट एग्जाम और पेपर लीक है. दो वर्षों में दो करोड़ बच्चों का भविष्य खराब हुआ है. अकेले नीट दूसरी की परीक्षा में 24 लाख बच्चों ने फॉर्म भरा था. सबसे बड़ी कमाई फॉर्म भरने से हो जाती है. दूसरी कमाई तैयारी और कोचिंग से हो जाती है. तीसरी कमाई पांच-पांच सौ किलोमीटर की यात्रा से हो जाती है. इसके ऊपर भ्रष्टाचार की कमाई होती है. पेपर लीक कराकर कुछ लोगों का चयन होता है. यह तो खुला भ्रष्टाचार का खेल है.” 

ये भी पढ़ें- Safdarjung Hospital Fire: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में लगी आग, मौके पर दमकल की कईं गाड़ियां



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *