Fashion

Sanjay Singh Said To BJP FIR Should Be Lodged Against Those Who Put Delhi In Trouble | Delhi Politics: ‘दिल्ली को मुसीबत में डालने वालों पर दर्ज हो FIR’, संजय सिंह BJP से बोले


Delhi News: दिल्ली में हरियाणा से छोड़े गए पानी को लेकर सियासी घमासान रुकने का नाम नहीं ले रहा. लगातार इसको लेकर आप और बीजेपी आमने सामने आ रही है. वहीं अब आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, दिल्ली में जो बाढ़ है ये बीजेपी और केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित संकट है. ये प्राकृतिक आपदा नहीं है ये प्रायोजित आपदा है. नफरत की राजनीति के कारण प्रधानमंत्री हो या पार्टी हो या बीजेपी के नेता हो उनका एक ही मकसद होता है कि, दिल्ली के लोगों को परेशान करो उन्हें सजा दो और अरविंद केजरीवाल को बदनाम करो. वहीं अगर यहां बारिश होती और उसके इंतजाम में कोई कमी आती तो बात समझ में भी आती, लेकिन पिछले छह दिन से दिल्ली में बारिश नहीं हुई और पानी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया. 

बीजेपी ने रची साजिश
इसके साथ ही कई सालों के रिकॉर्ड टूट गए तो ये हुआ कैसे? तो ये बीजेपी के द्वारा प्रायोजित संकट है.बता दें कि, लिखित में ये है कि, 9 जुलाई से लेकर 13 जुलाई तक ईस्टर्न और वेस्टर्न कैनाल में पानी नहीं छोड़ा गया और सारा पानी दिल्ली की तरफ छोड़ा गया और कहा गया कि, इसे डुबाओ. वहीं जब दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने इस पर सवाल उठाया तो आनन फानन में 13-14 जुलाई को वेस्टर्न और ईस्टर्न कैनाल में पानी छोड़ा गया. वहीं कल जब मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो कुछ कुतर्क लेर सामने आए और कहा कि, पानी रिवर में छोड़ा जाता है कैनाल में तो सिर्फ सिंचाई का पानी भेजा है. नहरें कमजोर होती हैं उसमें इतना पानी कैसा छोड़ा जा सकता है. आगे संजय सिंह ने कहा कि, मैं बीजेपी से सवाल पूछता हूं कि, अगर नहरें कमजोर थी तो 13-14 जुलाई को कैसे पानी छोड़ा गया.



 इन लोगों के खिलाफ हो FIR
वहीं संजय सिंह आगे पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि, पीएम ने पांच राज्यों को अनाथ छोड़कर फ्रांस जाना ज्यादा जरूरी समझा और बीजेपी के नेताओं को बोल दिया कि, दिल्ली को बर्बाद करने में जो भूमिका निभा सकते हो वो निभाओ. वहीं संजय सिंह ने एक वीडियो दिखाते हुए कहा कि, हथिनीकुंड के पास ही एक नहर है, जो यूपी के सहारनपुर की तरफ जाती है, लेकिन वो नहर बिल्कुल सुखी है और आप के मुद्दा उठाने के बाद उस नहर में पानी छोड़ा गया है. तो मैं पीएम मोदी से अनुरोध करता हुं कि दिल्ली के हालात के लिए जो लोग जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ एफआईआर और मुकदमा होना चाहिए. मैं बीजेपी के सांसदों से पूछता हूं कि, दिल्ली की जनता ने उन्हें वोट देकर जिताया है, क्यों उन्होंने केंद्र सरकार से नहीं पूछा कि ईस्टर्न वेस्टर्न कैनाल में पानी क्यों नहीं छोड़ा जा रहा? क्यों बीजेपी सासंद मदद करने की जगह दिल्ली सरकार और दिल्लीवालों का गला दबाने में लगे रहे?

यह भी पढ़ें: Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र शास्त्री का नया वीडियो वायरल, बोले- ऐसे लोगों के मुंह पर तमाचा मारने के लिए ही…,





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *