Sanjay Singh On Nameplate Row Said this is against the constitution AAP Delhi News
Sanjay Singh On Nameplate Row: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यानाथ सरकार के एक आदेश पूरे देश में चर्चा का विषय है. कावड़ मार्ग पर आने वाली दुकानों पर नेमप्लेट लिखने वाले इस आदेश पर योगी सरकार अपने और विपक्ष दोनों के निशाने पर है. इस बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने इस मामले को संविधान के खिलाफ बताते हुए योगी सरकार की आलोचना की है.
संसद में सर्वदलीय बैठक के बाद आप सांसद संजय सिंह ने कहा, “नेमप्लेट लगाने का मामला भारत के संविधान के खिलाफ है. ये इस देश के दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों के खिलाफ है. कोई भी राज्य सरकार इस तरह का असंवैधानिक आदेश कैसे जारी कर सकती है.”
#WATCH | Delhi: After the all-party meeting at the Parliament, AAP MP Sanjay Singh says, “ED and CBI are being misused openly, Kejriwal ji has been kept in jail… I raised this entire issue, our 2 ministers have been arrested and kept in jail, I also raised that issue and this… pic.twitter.com/53EVMdFP4C
— ANI (@ANI) July 21, 2024
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, “ईडी और सीबीआई का खुलेआम दुरुपयोग हो रहा है, अरविंद केजरीवाल को जेल में रखा गया है. मैंने ये पूरा मामला उठाया, हमारे 2 मंत्रियों को गिरफ्तार करके जेल में रखा गया है, मैंने वो मुद्दा भी उठाया है.