Sanjay Singh News: ‘पूरा देश जानता है तानाशाह…’, ED-CBI एक्शन को लेकर संजय सिंह का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला
Sanjay Singh on Govt: आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शनिवार (29 जून) को केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों के एक्शन पर सरकार को घेरा. संजय सिंह ने कहा कि जहां भी एजेंसियों की मनमानी देखने को मिलती है, वहां एक ही बात सुनाई देती है कि सर ऊपर से बहुत प्रेशर है. पूरा देश अब जान चुका है कि तानाशाह कौन है?
दरअसल, पिछले कुछ महीनों में आम आदमी पार्टी के नेताओं पर ईडी और सीबीआई का एक्शन देखने को मिला है. दिल्ली के मुख्यंमत्री और पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में मार्च में गिरफ्तार किया गया. वह अभी भी जेल में ही हैं. पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया एक साल से ज्यादा समय से जेल में बंद हैं. खुद संजय सिंह को भी शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया गया था. उन्हें अप्रैल में ही जमानत मिली है.