Sanjay Singh Arrested News Dr Sushil Gupta Say Revenge Politics Is Going On BJP
Sushil Gupta on Sanjay Singh Arrest: राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमलावर है. हरियाणा से आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि लगभग 15 महीने से ये केस चल रहा है, लगभग डेढ़ हजार जगह रेड की जा चुकी है, अनेकों लोगों को गिरफ्तार कर चुके है, गिरफ्तारी में टॉर्चर कर चुके है. परन्तु एक रुपया कहीं से निकाल नहीं पाए, केवल और केवल बदले की राजनीति हो रही है.
‘संजय सिंह को बिना गलती के सलाखों के पीछे ड़ाला’
हरियाणा आप के मुखिया डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के बढ़ते हुए कदमों को रोकने की राजनीति, देश के अंदर शिक्षा,पानी, बिजली, चिकित्सा को रोकने की राजनीति हो रही है. ये केंद्र सरकार का हार का डर है. उन्होंने कई असफल प्रयास आम आदमी पार्टी को तोड़ने के लिए किए. परन्तु आज तक इसको कामयाबी नहीं मिली. इस मुकदमे में आज तक एक रुपया नहीं मिला. संजय सिंह के यहां उन्हें कुछ नहीं मिला” फिर भी उसे बिना किसी गलती के सलाखों के पीछे डाल दिया गया है.
#WATCH | Delhi: On the arrest of AAP MP Sanjay Singh, AAP MP Sushil Gupta says, “This case has been going on for the past 15 months…This is simply politics of revenge…They did not find anything at Sanjay Singh’s place still he has been put behind bars without any fault…” pic.twitter.com/LfmNAxa9sh
— ANI (@ANI) October 4, 2023
[/tw]
संजय सिंह ने वीडियो के जरिए कही ये बात
आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के समय AAP ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो संदेश जारी किया. उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब दिनभर की छापेमारी से कुछ नहीं मिला तो जबरन उनकी गिरफ्तारी की गई है. संजय सिंह पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप चुनाव हार रहे है ये आपकी हताशा है. मोदी सरकार के भ्रष्टाचार और अडानी के महाघोटाले के खिलाफ मैं आवाज उठाता था, लेकिन उनपर कोई कार्रवाई नहीं की गई. दिनभर उनके घर छापेमारी की गई, कुछ नहीं मिला तो गिरफ्तारी की जा रही है.लेकिन हम आम आदमी पार्टी के सिपाही है.
यह भी पढ़ें: SYL मुद्दे पर पंजाब के नेताओं की हरियाणा को दो टूक, बोले- ‘हमारे पास किसी को बांटने के लिए पानी नहीं’