News

Sanjay Singh Arrested In Delhi Liquor Policy Case By ED Know Full Details Of Charge Sheet And Allegations ANN


Delhi Liquor Policy Case: ईडी ने छापेमारी के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में बुधवार (4 अक्टूबर) को गिरफ्तार कर लिया. आप ने इसे राजनीतिक साजिश बताया. 

आप नेता आतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा,  ”बीजेपी वालों का डर ना जाने उन्हें और कितना गिराएगा. चुनाव के पहले INDIA से इनके हारने की बौखलाहट साफ दिख रही है. मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन के बाद रेड सरकार ने बुलंदी से जनता की आवाज उठाने वाले संजय सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया.  ईडी का एक दफ़्तर हमारे पार्टी कार्यालय में ही क्यों नहीं खोल लेते? लगता है कि AAP पर झूठे आरोप लगाकर ही इनका गुज़ारा होता है.”  इस बीच जानें कि आखिर पूरे मामले में आप नेता संजय सिंह का नाम कैसे आया? 

सीबीआई की चार्जशीट के मुताबिक, 1 अक्टूबर 2022 को सरकारी गवाह बने दिनेश अरोड़ा ने जांच एजेंसी के सामने बताया कि रेस्तरां अनप्लग्ड कोर्टयार्ड में एक पार्टी के दौरान संजय सिंह के जरिए पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से मुलाकात हुई थी. 

संजय सिंह के कहने पर मैंने (दिनेश अरोड़ा) चेक के जरिए कई रेस्टोरेंट के मालिकों से बात की. दिल्ली विधानसभा चुनाव के देखते हुए पार्टी फंड के लिए 82 लाख रुपये जमा किए. ये पैसा मनीष सिसोदिया को दिए गए थे. 

दिनेश अरोड़ा ने क्या बताया?
दिनेश अरोड़ा ने यह भी बताया कि सार्थक फ्लेक्स के रिटेल लाइसेंस होल्डर  अमित अरोड़ा ने पीतमपुरा स्थित अपनी शराब की दुकान को ओखला इलाके में ट्रांसफर कराने में मदद मांगी. ये मामला आबकारी विभाग के पास लंबित था।

दिनेश अरोड़ा के मुताबिक, उसने यह मामला मनीष सिसोदिया के सामने रखा. फिर संजय सिंह के दखल देने के बाद मामला  आबकारी विभाग से सुलझ लिया गया. 

मनीष सिसोदिया से कितनी बार मुलाकात हुई?
दिनेश अरोड़ा ने अपने बयान में बताया कि उसकी आप नेता मनीष सिसोदिया से 5 से 6 बार बात हुई थी. इसके अलावा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर भी संजय सिंह के साथ उनसे (केजरीवाल) से मुलाकात की थी.

क्या आरोप है?
आरोप है कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए कुछ डीलर को फायदा पहुंचाने के लिए लिए कथित तौर पर रिश्वत ली गई थी. ईडी ने अपने भी चार्जशीट में सिंह का नाम शामिल किया था. 

ये भी पढ़ें- Delhi Liquor Policy: दिल्ली आबकारी नीति केस में संजय सिंह को ED ने किया गिरफ्तार, AAP का प्रदर्शन | बड़ी बातें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *