Fashion

Sanjay Singh AAP on CM Arvind Kejriwal Statement PM Modi Retirement Amit Shah Amid Delhi Lok Sabha Elections


Sanjay Singh on BJP: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीएम मोदी के रिटायर होने को लेकर दिए बयान पर सियासी बवाल मचा है. इस बीच आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल के प्रधानमंत्री को लेकर किए गए सवाल को जायज ठहराया है. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा है कि क्या 75 साल में रिटायर होने का ये नियम नरेंद्र मोदी पर लागू नहीं होता है?

आप सांसद संजय सिंह ने कहा, ”आज सीएम अरविंद केजरीवाल ने जायज सवाल खड़ा किया. जो सिंद्धांत और नियम पीएम मोदी ने अपनी पार्टी और अपने नेताओं के लिए बनाए हैं. 75 साल के होने पर चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं है, इसी पर बीजेपी के संस्थापक लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिंहा, सुमित्रा महाजन को रिटायर कर किनारे किया गया.”

संजय सिंह का बीजेपी पर हमला

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने आगे कहा, ”आज जब सीएम केजरीवाल ने यही बाते कहीं तो यह सुनते ही पूरी पार्टी बौखला गयी. यह नियम नरेंद्र मोदी पर लागू नहीं होगा? यानी आपके सिद्धांतों-उसूलों की कोई कीमत नहीं है. अमित शाह का बयान पर्याप्त नहीं है. नरेंद्र मोदी को सामने आकर बताना चाहिए कि जो नियम उन्होंने दूसरों के लिए बनाए हैं वो उनके ऊपर लागू नहीं होगा. क्या बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह की सफाई से RSS और बीजेपी संतुष्ट है? 

4 जून को जनता बीजेपी को हराने जा रही-संजय सिंह

संजय सिंह ने आगे कहा, ”सत्ता की लोलुपता के कारण वो चाहते हैं कि आजीवन बने रहेंगे. वैसे भी 4 जून को जनता हराने जा रही है. किस सिद्धांत के तहत लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन, सुरेश पचौरी का टिकट काटा. अगर बीजेपी के नियम में नहीं है तो निपटाने के लिए आडवाणी समेत जो संस्थापक हैं उनका 75 साल के फॉर्मूले के तहत टिकट काटा. जो नियम लालकृष्ण आडवाणी के लिए बनाए हैं वो उनके लिए लागू नहीं होते? क्या जिनका टिकट कटा वो उनकी पार्टी के नहीं हैं.?

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने क्या कहा था?

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शनिवार (11 मई) को कहा था कि बीजेपी में पीएम मोदी ने नियम बनाया था कि जो 75 साल को होगा वो रिटायर हो जाएगा. पीएम मोदी रिटायर होने वाले हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा था कि अमित शाह को वो पीएम बनाएंगे. नरेंद्र मोदी अपने लिए नहीं बल्कि अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा था कि मोदी की गारंटी कौन पूरी करेगा? उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि जो बीजेपी के लिए वोट देने जा रहे हैं वो नरेंद्र मोदी को नहीं अमित शाह को वोट देने जा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें:

Delhi: BJP नेता वीरेंद्र सचदेवा का अरविंद केजरीवाल पर हमला, कहा- ‘जमानत पर छूटे, सचिवालय में जाकर…’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *