Sanjay Singh AAP On Charkhi Dadri Cow Vigilante Group Lynch Migrant Worker on Suspicion of Eating Beef in Haryana
Charkhi Dadri Lynching: हरियाणा के चरखी दादरी में गोमांस खाने के शक में मजदूर की हत्या का मामला गरमाता जा रहा है. इस मसले को लेकर अब आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह भड़क उठे. उन्होंने सवाल के लहजे में पूछा कि गाय की रक्षा के नाम पर इंसान को मारना किस धर्म में लिखा है?
आप नेता संजय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ”ये हत्यारे पूरी दुनिया में हिंदू धर्म को बदनाम कर रहे हैं. एक ग़रीब मुसलमान मज़दूर को बीफ़ के नाम पर पीट-पीट कर मार डाला. गाय की रक्षा के नाम पर इंसान को मारना किस हिंदू धर्म में लिखा है?
ये हत्यारे पूरी दुनिया में हिंदू धर्म को बदनाम कर रहे हैं।एक ग़रीब मुसलमान मज़दूर को बीफ़ के नाम पर पीट-पीट कर मार डाला।
गाय की रक्षा के नाम पर इंसान को मारना किस हिंदू धर्म में लिखा है? pic.twitter.com/hKDIkY3j99
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) August 31, 2024
बता दें कि हरियाणा के चरखी दादरी जिले में बीफ खाने के शक में गौरक्षकों के एक समूह ने एक प्रवासी मजदूर की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस के एक सीनियर अफसर के मुताबिक साबिर मलिक नाम के शख्स की 27 अगस्त को हत्या की गई थी.
अधिकारी ने दर्ज मामले के आधार पर बताया कि आरोपियों ने गोमांस खाने के संदेह पर मलिक को प्लास्टिक की खाली बोतलें बेचने के बहाने एक दुकान पर बुलाया और वहां उसे साथ जमकर मारपीट की गई, जिसमें उसकी जान चली गई. जबकि एक शख्स बुरी तरह से घायल है.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मृतक साबिर मलिक चरखी दादरी जिले के बांद्रा गांव के पास एक झुग्गी में रहता था और रोजी रोटी के लिए कबाड़े से संबंधित काम करता था. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) के प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया गया है.
पुलिस ने मांस के सैंपल को लैब में भेजा है. पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. दो लोग नाबालिग बताए जा रहे हैं. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है.
ये भी पढ़ें:
हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख बदलने पर कांग्रेस की पहली प्रतिक्रिया, क्या बोले भूपेंद्र हुड्डा?