Sanjay Raut Shiv Sena UBT attack On Raj Thackeray MNS BJP
Sanjay Raut On Raj Thackeray: उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने एमएनस (MNS) प्रमुख राज ठाकरे पर निशाना साधा है. शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले वे हिंदुत्व की भाषा बोल रहे थे. विधानसभा चुनाव में भी हिंदुत्व की ही भाषा थी लेकिन अब अचानक वे ‘मराठी मानुष’ की भाषा बोलने लगे हैं. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी को भी घेरा.
शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, ”अगर आप देखिए, तो मराठी मानुष की जो असली पहचान है, वह संगठन में है. भारतीय जनता पार्टी ने शिवसेना को तोड़ दिया है. अगर आप गौर करें, तो राज ठाकरे की राजनीति BJP को समर्थन देने वाली ही है.” दरअसल, 30 मार्च को राज ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र की भाषा मराठी है और उसका सम्मान तो होना ही चाहिए.
बीजेपी के साथ रहने वाला मराठी मानुष का दुश्मन- संजय राउत
उन्होंने आगे बीजेपी को घेरते हुए कहा, ”मराठी मानुष हमेशा शिवसेना के साथ रहा है लेकिन अब वे उसी को तोड़ना चाहते हैं. शिवसेना को तोड़ने वाली बीजेपी ही है. जो भी बीजेपी के साथ रहेगा, वह मराठी मानुष का दुश्मन रहेगा.”
संजय राउत ने पीएम मोदी को भी घेरा
इससे पहले रविवार (30 मार्च) को शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर हमला बोला था. न्यूज एजेंसी आईएनएस के मुताबिक उन्होंने पीएम मोदी के संघ मुख्यालय दौरे और मुस्लिम समुदाय के प्रति उनके रवैये को दोहरा पैमाना बताया. ईद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ”बीजेपी कार्यकर्ता मस्जिद और मुस्लिम मोहल्लों में जाकर सबको गले लगाने का काम कर रहे हैं लेकिन चुनाव के वक्त उनकी भाषा बदल जाती है.
‘पीएम मोदी मुस्लिमों के दोस्त बनने की कोशिश कर रहे’
उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, ”वो कहते हैं कि देश में मुसलमान नहीं रहने चाहिए. अब चुनाव नजदीक है और अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ा है, तो मोदी मुस्लिमों के दोस्त बनने की कोशिश कर रहे हैं. यह ढोंग है.” राउत ने यह भी दावा किया कि महाराष्ट्र चुनाव में संघ का भी हाथ था और बीजेपी को गलत तरीकों से जीत दिलाई गई.”